Uttarakhand BJP का घोषणा पत्र: महिलाओं, युवाओं और किसानों से किए कई बड़े वादे
Advertisement

Uttarakhand BJP का घोषणा पत्र: महिलाओं, युवाओं और किसानों से किए कई बड़े वादे

Uttarakhand BJP Manifesto: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनता के भाजपा के 'दृष्टि पत्र' का विमोचन किया. इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' कहा जा रहा है. बीजेपी कहती है कि पार्टी ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह पत्र जारी किया है. 

Uttarakhand BJP का घोषणा पत्र: महिलाओं, युवाओं और किसानों से किए कई बड़े वादे

Uttarakhand BJP Manifesto 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनता के भाजपा के 'दृष्टि पत्र' का विमोचन किया. इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' कहा जा रहा है. बीजेपी कहती है कि पार्टी ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह पत्र जारी किया है. वहीं, इससे उत्तराखंड का विकास निश्चित है. बता दें, इस दौरान उत्तराखंड बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता यहां मौजूद रहे.

जानें क्या है इस घोषणा पत्र में
महिला
निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को 500 रुपये प्रति माह की सहायता राशि
प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाओं के लिए 10 नए महिला आवास
राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 रपोजड का विशेष कोष

कानून व्यवस्था
लव जिहाद कानून को और कठोर बनाना
महिला थानों की संख्या को दोगुना करना
100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत
उधम सिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई शस्त्र पुलिस बटालियन

कृषि
किसानों के लिए कुल 8 हजार रुपये की सहायता
सीएम किसान प्रोत्साहन निधि के अंतर्गत 2 हजार की अतिरिक्त सहायता
उत्तराखंड गौ संतान संरक्षण अधिनियम 2007 के प्रावधानों को कठोर बनाना
उत्तराखंड के हर ब्लॉक में किसान मंडी की स्थापना
पशुओं के कराण होने वाले फसल नुकसान को कम करना

ग्रामीण विकास
स्मार्ट विलेज कार्यक्रम
2025 तक हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक एटीएम
सुसज्जित सामुदायिक और मनोरंजन केंद्र
पीएम-वाणी योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में वाई-फाई
मजबूत वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम
पंचायत स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर
मनरेगा श्रमिकों के वेतन में वृद्धि

खेल
सशक्त खेलभूमि
ब्लॉकवार खेल प्रतिभा चिन्हीकरण और ट्रेनिंग एकेडमी
उत्तराखंड जिताएगा 2032 ओलिंपिंक खेलों में गोल्ड
2038 के विंटर ओलिंपिक औली में

कौशल विकास
हर जिले में उत्तराखंड टूल रूम ट्रेनिंग और बहु कौशल विकास केंद्र
नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों के बीच अंतर को कम करने के लिए उद्योंगें के साथ साझेदारी में पोर्टल

ग्राम सेवा समिति
सरकारी सेवाओं और योजनाओं के उचित क्रियान्वन की व्यवस्था
50 घरों के लिए उचित मानदेय पर एक स्थानीय ग्राम प्रबंधक की नियुक्ति

WATCH LIVE TV

Trending news