देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा उत्तराखंड सरकार का शपथ ग्रहण, समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, CM पर सस्पेंस
Advertisement

देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा उत्तराखंड सरकार का शपथ ग्रहण, समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, CM पर सस्पेंस

उत्तराखंड में सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. आने वाली 21 मार्च को केंद्र से पर्यवेक्षक के रुप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे.

देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा उत्तराखंड सरकार का शपथ ग्रहण, समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, CM पर सस्पेंस

कुलदीप नेगी/देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है.  शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है. एक तरफ जहां शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बुलाया जा रहा है तो वहीं प्रदेश भाजपा विपक्ष को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजेगी.  इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बुलाए जाएंगे.

सीएम फेस पर सस्पेंस
उत्तराखंड में सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. आने वाली 21 मार्च को केंद्र से पर्यवेक्षक के रुप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे.

देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
इस बार का शपथ ग्रहण समारोह राज भवन की बजाए देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाला है. समारोह देहरादून के ऐतिहासिक परेड मैदान में होगा, जहां 2017 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने खुद पीएम मोदी पहुंचे थे. नई सरकार का शपथ ग्रहण भी उसी मैदान में होगा. इसी मैदान से 2022 के विधानसभा चुनाव का भी पीएम मोदी ने शंखनाद किया और अब फिर से नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी मैदान में हो रहा है. हालांकि अभी पार्टी की तरफ से तारीख तय नहीं है.

इस कार्यक्रम के जरिए जनता के जुड़ाव की रूपरेखा भी बनेगी. इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी जनता के बीच आमजन को आमजन की सरकार का संदेश देने की कोशिश कर रही है. बीजेपी का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर हर वर्ग और उम्र के व्यक्ति को जोड़ा जाएगा.

राधारानी की ननिहाल में निभाई गई सदियों पुरानी परंपरा, जलते दीपों की रोशनी में हुआ चरकुला नृत्य

यूपी-उत्तराखंड हलचल: अयोध्या में स्थापित होगी एसटीएफ की एक यूनिट समेत इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

WATCH LIVE TV

 

Trending news