'कैबिनेट मंत्री बनते ही नजर आना बंद हो गई कांग्रेस?' चंदन राम दास के बयान पर पार्टी का पलटवार
Advertisement

'कैबिनेट मंत्री बनते ही नजर आना बंद हो गई कांग्रेस?' चंदन राम दास के बयान पर पार्टी का पलटवार

Chandan Ram Das: चंदन राम दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब कहीं नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस को अब कोई पूछने वाला ही नहीं है. चंदन राम दास का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का अब कोई अता-पता नहीं रहा है...

'कैबिनेट मंत्री बनते ही नजर आना बंद हो गई कांग्रेस?' चंदन राम दास के बयान पर पार्टी का पलटवार

Chandan Ram Das Attack on Congress: 23 मार्च को पुष्कर धामी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही 8 और विधानसभा सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. इनमें से एक थे चंदन राम दास, जिन्हें पहली बार मंत्रिमण्डल में शामिल किया गया. अब कैबिनेट मंत्री चंदन राम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि जिस तरह से प्रदेश की जनता ने भाजपा को जन समर्थन दिया है, ऐसे में कांग्रेस नेपथ्य यानी बैकग्राउंड में चली गई है!

कैबिनेट गठन के बाद नाराज दिखे BJP मंत्री, इस बड़े नेता को नहीं मिली टीम में जगह

"कांग्रेस पार्टी का नहीं रहा कोई अता-पता"
चंदन राम दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब कहीं नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस को अब कोई पूछने वाला ही नहीं है. चंदन राम दास का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का अब कोई अता-पता नहीं रहा है.

जयंत चौधरी ने चंद्रशेखर की मुलाकात: नई सरकार के गठन के बीच क्या हैं इस मीटिंग के मायने?

कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं, अब कांग्रेस ने इस बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के बयान पर कहा है कि अभी चंदन राम को मंत्री बने एक ही दिन हुआ है और अभी से ही उन्हें कांग्रेस पार्टी नजर नहीं आ रही. जैसे ही उन्हें सत्ता मिली, कांग्रेस नजर आना बंद हो गई, जबकि सरकार में विपक्ष का एक बड़ा रोल होता है. विपक्ष हमेशा सरकार की आंख खोलने का काम करता है.

WATCH LIVE TV

Trending news