Uttarakhand Chunav: किन प्रत्याशियों को टिकट देने की सोच रहे हैं ये बड़े दल, जानें यहां
Advertisement

Uttarakhand Chunav: किन प्रत्याशियों को टिकट देने की सोच रहे हैं ये बड़े दल, जानें यहां

बीजेपी में टिकटों पर मंथन अभी भी जारी है. आज बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड में हैं और वह भी पार्टी संगठन के साथ टिकटों पर मंथन करेंगे. दरअसल, इस बार कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कटने जा रहे हैं. तो वहीं कुछ नए चेहरे भी चुनाव मैदान में नजर आएंगे...

Uttarakhand Chunav: किन प्रत्याशियों को टिकट देने की सोच रहे हैं ये बड़े दल, जानें यहां

Uttarakhand Chunav: आचार संहिता लगने के साथ ही अब जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने लगभग तीन दर्जन प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की मानें तो अगले हफ्ते के आरंभ में पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस एक सप्ताह के दौरान पार्टी सोशल मीडिया के जरिए अपने चुनावी कैम्पेन को तेजी देगी. 

BJP कर रही मंथन
वहीं, बीजेपी में टिकटों पर मंथन अभी भी जारी है. आज बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड में हैं और वह भी पार्टी संगठन के साथ टिकटों पर मंथन करेंगे. दरअसल, इस बार कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कटने जा रहे हैं. तो वहीं कुछ नए चेहरे भी चुनाव मैदान में नजर आएंगे. 15 जनवरी को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें कि प्रदेश स्तर से प्रत्याशियों के पैनल पर अंतिम मुहर लगेगी और उसके बाद पूरी लिस्ट केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दी जाएगी. इस बार कुछ युवा चेहरे भी चुनाव मैदान में नजर आएंगे. इसके साथ ही 20 से 25 जनवरी के बीच बीजेपी अपना विजन डॉक्यूमेंट भी जारी करेगी. 

आप की दूसरी लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी की बात करें तो पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं. ये नाम हैं-
1. गुड्डू लाल - थराली(SC)
2. सुमंत तिवारी - केदारनाथ
3. अमेन्द्र बिष्ट - धनौल्टी
4. नवीन पिरशाली - रायपुर
5.रविन्द्र आनंद - देहरादून कैंट
6. त्रिलोक सिंह नेगी - टिहरी
7. राजू मौर्य - डोईवाला
8. ममता सिंह - ज्वालापुर (SC)
9. मनोरमा त्यागी - खानपुर
10. गजेंद्र चौहान - श्रीनगर
11. अरविंद वर्मा - कोटद्वार
12. नारायण सुराड़ी - धारचूला
13. प्रकाश चंद्र उपाध्याय - द्वाराहाट
14. तारा दत्त पांडेय - जागेश्वर
15. सागर पांडेय - भीमताल
16. डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (SC)
17. जरनैल सिंह काली - गदरपुर
18. कुलवन्त सिंह (किच्छा)

WATCH LIVE TV

Trending news