Uttarakhand Election 2022 Phase 2 LIVE Updates: उत्तराखंड में वोटिंग का समय समाप्त, मतदान स्थलों के गेट बंद
Advertisement

Uttarakhand Election 2022 Phase 2 LIVE Updates: उत्तराखंड में वोटिंग का समय समाप्त, मतदान स्थलों के गेट बंद

Uttarakhand Election 2022 Phase 2 LIVE Updatesउत्तराखंड में आज एक ही फेज में 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां जानें सभी छोटी-बड़ी सीटों के सारे अपडेट... 

Uttarakhand Election 2022 Phase 2 LIVE Updates: उत्तराखंड में वोटिंग का समय समाप्त, मतदान स्थलों के गेट बंद
LIVE Blog

Uttarakhand Election 2022 Phase 2 Live Updates: आज 14 फरवरी को एक ही चरण में उत्तराखंड में मतदान हो रहे हैं. आज शाम 6 बजे तक उत्तराखंड की जनता अपने वोट देकर सरकार बनाने वाली पार्टी का नाम तय कर लेगी. लेकिन, इसका खुलासा 10 मार्च को काउंटिंग के बाद होगा. यहां जानें हर पल का Live Update...

14 February 2022
17:40 PM

5 बजे तक मतदान प्रतिशत 

उधम सिंह नगर- 65.13%
उत्तरकाशी- 65.55%
पिथौरागढ़- 57.49%
अल्मोड़ा-50.65  %

बागेश्वर-57.83 %
चमोली-59.28 %
चंपावत- 56.97%
देहरादून- 52.93 %

नैनीताल- 63.12%
पौड़ी- 51.93%
रुद्रप्रयाग- 60.36%
टिहरी- 52.66%
हरिद्वार- 67.58%

टोटल- 59.37%

17:08 PM

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने पैतृक गांव के पोलिंग बूथ खोला में अपना वोट दिया. इस दौरान उनका कहना है कि देश में भारी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

 

 

15:54 PM

उत्तराखंड में 3 बजे तक वोटिंग
उधम सिंह नगर- 53.30, उत्तरकाशी- 56.23, पिथौरागढ़- 45.50, अल्मोड़ा 43.17, बागेश्वर 46.64, चमोली 48.11, चंपावत 47.63, देहरादून 45.56, नैनीताल 52.36, पौड़ी 43.94, रुद्रप्रयाग 50.23, टिहरी 44.74, हरिद्वार 54.40 प्रतिशत मतदान हुआ. 

 

13:17 PM

उत्तराखंड में एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान 
उधम सिंह नगर- 37.17, उत्तरकाशी- 40.12, पिथौरागढ़- 29.68, अल्मोड़ा - 30.37, बागेश्वर 32.55, चमोली 33.82, चंपावत 34.66, देहरादून 34.45, नैनीताल 37.41, पौड़ी 31.59, रुद्रप्रयाग 34.82, टिहरी 32.59, हरिद्वार में 38.83 प्रतिशत मतदान हुआ. 

 

13:15 PM

रेखा आर्य ने डाला वोट
सोमेश्वर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्या ने सोमेश्वर में अपने बूथ पर जाकर मतदान किया. जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

13:05 PM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया मतदान
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में बीजेपी कंफर्ट जोन में मजबूत सरकार बनाने जा रही है. मदन कौशिक ने प्रदेश के सभी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की और कहा कि देश और राज्य के विकास के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है. 

11:12 AM

उत्तरकाशी: तीन विधानसभा गांवों में मतदान का बहिष्कार
यमुनोत्री विधानसभा के तीन गांव, कुठार, हलना और नकोड़ा में मतदान का बहिष्कार. पुरोला विधानसभा के सीकारू में भी मतदान का बहिष्कार. 10 बजे तक भी नहीं शुरू नहीं हुआ मतदान. गांवों में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण कर रहे मतदान का बहिष्कार. ग्रामीणों ने पहले ही दी थी चेतावनी. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का इंतजार करते रहे मतदान कर्मी.

11:12 AM

नेता प्रतिपक्ष ने किया वोट
चकराता विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया.

11:04 AM

विकलांग को गोद में उठाकर लाए परिजन
खटीमा में विकलांग को मतदान के लिए परिजन गोद में उठाकर ले जाते हुए दिखे और बीएलओ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करके ही मतदाताओं को पोलिंग बूथ के अंदर वोटिंग के लिए जाने दिया जा रहा है.

10:16 AM

युवाओं में दिख रहा जोश
चमोली में मतदान को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर अपनी बारी का इंतज़ार करते दिख रहे हैं. ख़ासकर युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है. युवाओं का कहना है कि हम एक ऐसी साफ़ सुथरी सरकार को मतदान करेंगे जो महंगाई बेरोज़गारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास पर काम करे. 

10:07 AM

चमोली डीएम ने किया वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम हिमांशु खुराना ने भी अपना मतदान का प्रयोग करते हुए बोला कि हमने जिला चमोली में पूरी व्यवस्थाएं की हैं. अगर कहीं पर EVM machine के ख़राब होने की शिकायत आती है, तो उसे तुरंत बदलने की व्यवस्था भी मतदान केंद्रों में है. हालांकि, लंगसी में 8 बजे तक भी मतदान शुरू नहीं हो पाया था. ईवीएम के खराब होने के कारण और अभी भी वहां पर EVM की व्यवस्था की जा रही है.

10:04 AM

सतपाल महाराज ने सबसे पहले कास्ट किया वोट
कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सोमवार को सेडियाखाल स्थित बूथ पर जाकर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

09:44 AM

9.00 बजे तक कुल 05.15% मतदान
9 बजे तक मतदान
अल्मोड़ा- 4.19
बागेश्वर- 2.31
चमोली- 3.49
चंपावत- 4.51
देहरादून- 5.55
हरिद्वार- 6.36
नैनीताल- 5.50
पौड़ी- 2.51
पिथौरागढ़- 4.55
रुद्रप्रयाग- 5.41
टिहरी - 4.36
ऊधमसिंह नगर- 6.64
उत्तरकाशी- 2.68

09:31 AM

शुरू नहीं हुई वोटिंग
रूद्रपुर के खेड़ा कॉलोनी के मतदान स्थल के बूथ संख्या 88 पर अभी 9 बजे तक पोलिंग शुरू नहीं हो पाई. ईवीएम ख़राब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया. मतदान करने के लिए सुबह से ही बूथ पर लाइन लगी हुई है.

09:07 AM

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
"आपके हर एक वोट के साथ देवभूमि के हर बच्चे का भविष्य जुड़ा है. आपका वोट आपकी सबसे बड़ी ताकत है. एक बेहतर उत्तराखंड निर्माण के लिए मेरे सभी उत्तराखंडी भाई-बहन, बुजुर्ग़ और सभी युवा वोट देने ज़रूर जाएं.

08:43 AM

सीएम पुष्कर धामी ने किया वोट
खटीमा मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामीस, मां बिशना देवी व पत्नी गीता धामी भी साथ...

fallback

08:42 AM

रुद्रप्रयाग विधायक ने किया वोट
घोलतीर में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपना वोट डाला. सुबह से ही लगने लगी वोट डालने वालों की भीड़.

08:28 AM

सीएम धामी ने मां के साथ की पूजा
उत्तराखंड चुनाव 2022 के मतदान शुरू होने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां के साथ पूजा की.

Trending news