LIVE Update Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, मिथक तोड़ दोबारा बनेगी सरकार!
Advertisement

LIVE Update Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, मिथक तोड़ दोबारा बनेगी सरकार!

LIVE Update Uttarakhand Chunav Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए आज यानी 10 मार्च को नतीजे आ रहे हैं. रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए दोपहर तक बढ़त बना ली थी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में गुरुवार को जारी मतगणना में 43 सीटों पर जीत और चार अन्य पर बढ़त के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने की कगार पर है.

 

LIVE Update Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, मिथक तोड़ दोबारा बनेगी सरकार!
LIVE Blog

LIVE Update Uttarakhand Chunav Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए आज यानी 10 मार्च को नतीजे आएंगे. रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए दोपहर तक बढ़त बना ली थी. गौरतलब है कि विगत 14 फरवरी को चुनाव हुए थे. पांचवीं विधानसभा के लिए 70 सीटों पर मतदान हुआ था.जिसके नतीजे आज आए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से हार गए हैं.

  1. LIVE Update Uttarakhand Chunav Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. पहले आधे घंटे में विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 रुझान आने शुरू हो गए हैं. Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav Results 2022 की लाइव काउंटिंग या वोट काउंटिंग की अपडेट्स देखें यहां..

 

10 March 2022
21:17 PM

Uttarkhand Chunav Result 2022 Live Updates: सत्ताधारी दल ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की
इस विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर वर्षों पुराने मिथक टूट गए हैं. राज्य गठन के बाद 5वी विधानसभा में यह पहली बार ऐसा हुआ जब सत्ताधारी दल ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है

 

21:16 PM
Uttarkhand Chunav Result 2022 Live Updates: 
उधम सिंह नगर- जसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान 4172 मतों से विजयी. काशीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिलोक सिंह चीमा 16335 मतों से जीते. बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के यशपाल आर्य ने 1611 वोटों से जीत हासिल की. गदरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के अरविंद पांडे ने चौथी बार जीत हासिल की और इस चुनाव में 1120 मतों से जीते. किच्छा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने 10077 वोटों से जीत हासिल की. सितारगंज विधानसभा सीट पर भाजपा के सौरभ बहुगुणा ने 10938 वोटों से जीत हासिल की. नानकमत्ता विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोपाल सिंह राणा 13020 वोटों से जीते. रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा के शिव अरोरा ने 20671 मतों से जीत हासिल की. खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस के भुवन कापड़ी 6579 वोटों से जीते.
17:28 PM

सभी मिथक टूट रहे हैं-धामी
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बन रहे हैं. संकल्प पत्र में हमने जो यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे. वह कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी.
 

 

16:50 PM
डीडीहाट विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी बिशन सिंह चुफाल लगभग 2500 वोट से जीते. लगातार छठी बार डीडीहाट से विधायक बनकर चुफाल ने रचा इतिहास
16:48 PM
देहरादून मीडिया को संबोधित कर रहे हैं बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी पीएम मोदी की लोकप्रियता का साक्षी है जनादेश , कोविड की चुनौती में बीजेपी लोगों की सेवा में लगी थी
15:54 PM
देहरादून
देहरादून बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं. पुष्कर सिंह धामी भी  बीजेपी दफ्तर में पहुंचे.
15:47 PM

सीएम धामी करीब 7 हज़ार वोट से पीछे चल रहे हैं. केवल पोस्टल बैलेट गिने जा रहे , जो कि महज 2600 हैं. 

 

15:22 PM

रुद्रप्रयाग 
केदारनाथ से bjp की शैलारानी रावत 7544 वोटों से जीतीं

 

15:12 PM

हल्द्वानी 
हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश 7818 वोट से जीते. कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को 49727 वोट भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला को 41909 वोट

15:03 PM

उत्तराखंड में बीजेपी 48 सीटों पर आगे

WATCH LIVE TV

15:00 PM
उत्तरकाशी
पुरोला से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल 5649 वोटों से जीते. दुर्गेश को 26891 मत पड़े, जबकि कांग्रेस के मालचंद को 21242 वोट पड़े
14:28 PM
चमोली सातवां राउंड 
बद्रीनाथ में भाजपा के महेंद्र भट्ट 161 वोट से आगे. कर्णप्रयाग में कांग्रेस के मुकेश नेगी 817 वोट से आगे. थराली में भाजपा के भूपाल राम टम्टा 4036 वोट से आगे है. चमोली में 2 सीट पर भाजपा एक सीट पर कांग्रेस आगे
14:16 PM

हरीश रावत की बेटी जीतीं

हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से जीत हासिल हुई है.

WATCH LIVE TV

14:15 PM

गंगोलीहाट विधानसभा सीट-9th राउंड के बाद भाजपा के फकीर राम 8645 वोट से आगे

14:14 PM

विधानसभा रुद्रपुर कुल राउंड-8 
भाजपा के शिव अरोरा 8515 वोटों से आगे
विधानसभा नानकमत्ता -कुल राउंड -9 कांग्रेस के गोपाल सिंह राणा 11421 वोटों से आगे 

 

14:10 PM
अल्मोड़ा
बीजेपी की सभी 6 सीटों में बढ़त-विधानसभा अल्मोड़ा-भाजपा कुल 938 मतों से आगे विधानसभा जागेश्वर-भाजपा कुल 2350 मतों से आगे विधानसभा सोमेश्वर-भाजपा कुल 4000 मतों से आगे. विधानसभा रानीखेत-भाजपा कुल 2208 मतों से आगे चल रहे हैं. विधानसभा सल्ट बीजेपी कुल 3000 मतों से आगे. विधानसभा द्वाराहाट- भाजपा कुल 1550 मतों से आगे
14:10 PM

चमोली छठवां राउंड 
बद्रीनाथ में भाजपा के महेंद्र भट्ट 440 वोट से आगे. कर्णप्रयाग में कांग्रेस के मुकेश नेगी 678 वोट से आगे. थराली में भाजपा के भूपाल राम टम्टा 4186 वोट से आगे. चमोली में 2 सीट पर भाजपा एक सीट पर कोंग्रेस अब तक आगे.

 

14:05 PM

टिहरी से बीजेपी के किशोर उपाध्याय जीते

 

13:43 PM

जसवंतनगर से शिवपाल आगे

13:32 PM
चमोली पांचवें राउंड के बाद बद्रीनाथ विधानसभा से 247 मतों बीजेपी के महेंद्र भट्ट आगे
13:28 PM

विधानसभा- किच्छा
लीडिंग पार्टी - कांग्रेस
राउंड नंबर- 8
कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ 3402 मतों से आगे

 

13:24 PM

पांचवें राउंड के बाद बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के भुवन कापड़ी से 4081 वोटों से पीछे

 

WATCH LIVE TV

13:21 PM

चमोली चौथा राउंड 

बद्रीनाथ में भाजपा के महेंद्र भट्ट 278 वोट से आगे

कर्णप्रयाग में कोंग्रेस के मुकेश नेगी 1210 वोट से आगे

थराली में भाजपा के भूपाल राम टम्टा 3810 वोट से आगे 

चमोली में 2 सीट पर भाजपा एक सीट पर कोंग्रेस अब तक आगे

13:17 PM

टिहरी विधानसभा में किशोर उपाध्याय 765 मतों से आगे

13:06 PM

हल्द्वानी 
लालकुआं सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हारे

WATCH LIVE TV

13:05 PM
विधानसभा सीट लालकुआं 
लालकुआं विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 13893 वोट से पीछे
13:05 PM
बाजपुर लीडिंग पार्टी -कांग्रेस राउंड नंबर-9 यशपाल आर्य 1350 वोटों से आगे
13:03 PM
नैनीताल 6th राउंड के बाद नैनीताल सीट पर बीजेपी की सरिता आर्य 4854 मतों से आगे
13:02 PM

धारचूला विधानसभा सीट

4th राउंड के बाद कांग्रेस के हरीश धामी 4798 वोट से आगे

12:57 PM
अल्मोड़ा 
अल्मोड़ा सभी छह सीटों पर बीजेपी आगे
12:54 PM
सीट हल्द्वानी हल्द्वानी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश 5054 वोट से आगे
12:50 PM
सीट कालाढूंगी कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत 12758 वोट से आगे

WATCH LIVE TV

12:31 PM

उत्तराखंड में बीजेपी 45 सीटों पर आगे

 

12:08 PM

उत्तराखंड में कांग्रेस 22 सीटों पर आगे

देवप्रयाग
बीजेपी के विनोद कंडारी आगे

WATCH LIVE TV

12:02 PM

चमोली तीसरा राउंड-बद्रीनाथ में भाजपा के महेंद्र भट्ट 541 वोट से आगे.
कर्णप्रयाग में कोंग्रेस के मुकेश नेगी 1186 वोट से आगे 
थराली में भाजपा के भूपाल राम टम्टा 2537 वोट से आगे 
चमोली में 2 सीट पर भाजपा एक सीट पर कोंग्रेस अब तक आगे

11:57 AM

योगी 34 हजार वोटों से आगे

WATCH LIVE TV

11:51 AM

हरीश रावत की बेटी बनाए हुए हैं बढ़त
कांग्रेस नेता हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से बढ़त बनाए हुए हैं

11:49 AM
विधानसभा-खटीमा 
लीडिंग पार्टी -कांग्रेस राउंड नंबर-3 
खटीमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 1068 वोटों से पिछड़े
11:49 AM

कालाढूंगी 5 वें राउंड के बाद बीजेपी के बंशीधर भगत 2308 मतों से आगे चल रहे हैं

11:44 AM
पिथौरागढ़ विधानसभा तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस के मयूख महर 1881 वोट से आगे
 
पढ़ें हर अपडेट
WATCH LIVE TV
 
11:38 AM
उधम सिंह नगर की 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा और 3 सीटों पर कांग्रेस आगे
11:33 AM
विधानसभा-किच्छा 
लीडिंग पार्टी-भाजपा 5 वे चरण की मतगणना में भाजपा के राजेश शुक्ला 672 वोटों से आगे
 
हर अपडेट के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

WATCH LIVE TV

11:31 AM

केदारनाथ विधानसभा का पांचवा राउंड
भाजपा-2622 वोट से आगे 
शैलारानी रावत- भाजपा:8148 
कुलदीप रावत निर्दलीय :5526 
मनोज रावत कांग्रेस:4162

11:24 AM
रुद्रप्रयाग विधानसभा तीसरा राउंड-भाजपा 1586 वोट से आगे 
भरत चौधरी-भाजपा:6613 
प्रदीप थपलियाल- कॉंग्रेस:5027 
मोहित डिमरी -यूकेडी:737 
मातवर कण्डारी-निर्दलीय:779
 
हर अपडेट जानने के लिए करें देखें
WATCH LIVE TV
11:17 AM

उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत से आगे, धामी आगे रावत पीछे

11:14 AM
अल्मोड़ा-विधानसभा अल्मोड़ा-द्वितीय चरण के बाद, भाजपा कुल 511 मतों से आगे
जागेश्वर विधानसभा - Fourth राउंड-भाजपा-कुल 1544 मतों से आगे 
विधानसभा सोमेश्वर- Fourth राउंड भाजपा- कुल 3000 मतों से आगे 
विधानसभा रानीखेत-second राउंड-भाजपा-कुल 755 मतों से आगे 
विधानसभा सल्ट Second राउंड- भाजपा- कुल 465 मतों से आगे 
विधानसभा द्वाराहाट- Second राउंड- भाजपा-कुल 902 मतों से आगे
10:53 AM

टिहरी
1- धनोल्टी-894 से भाजपा के प्रीतम पंवार आगे
2- प्रताप नगर- 300 से कांग्रेस के विक्रम नेगी आगे 
3- टिहरी- 805 से भाजपा के किशोर उपाध्याय आगे
4- घनसाली- 23 से कांग्रेस के धनी लाल आगे
 5- देवप्रयाग- 129 से भाजपा के विनोद कंडारी आगे
 6- नरेंद्र नंगर- 1544 से कांग्रेस के ओम गोपाल रावत आगे

WATCH LIVE TV

10:52 AM

उत्तराखंड में बीजेपी 43 सीटों पर आगे

10:51 AM
चमोली विधानसभा का नाम -थराली 
लीडिंग पार्टी -भाजपा 5096 राउंड नंबर -दूसरा कांग्रेस के डा0 ज़ितराम से 1661 मतों से आगे
10:49 AM

रामनगर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह 3591 वोट से आगे

 

10:48 AM
पिथौरागढ़ विधानसभा-दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर 564 वोट से आगे
भाजपा-6054 
कांग्रेस-5490
10:46 AM

रामनगर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह 3591 वोट से आगे

यहां जानें मतगणना का हर अपडेट

 

WATCH LIVE TV

 

 

10:41 AM

बाजपुर
यशपाल आर्य -2396 
राजेश कुमार-4150 
सुनीता टम्टा- 2300 तीसरे राउंड में भाजपा के राजेश की बढ़त पूर्व केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को पछाड़ा

 

10:20 AM

बाजपुर

यशपाल आर्य- आगे

10:19 AM

बीजेपी आगे-चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में भाजपा-29 और कांग्रेस-20, बहुजन समाज पार्टी-2 और अन्य-2 सीटों पर आगे चल रही है.

 

10:02 AM

उत्तराखंड में बीजेपी 41 सीटों पर आगे

WATCH LIVE TV

09:50 AM
कालाढूंगी विधानसभा पहले राउंड की गिनती पूरी
कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा 452 वोट से आगे 
भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत 3310
09:46 AM
टिहरी
1- धनोल्टी- भाजपा आगे 
2- प्रताप नगर- भाजपा आगे 
3- टिहरी- उजपा आगे
 4- घनसाली- भाजपा आगे
5- देवप्रयाग- कांग्रेस आगे
6- नरेंद्र नंगर- कांग्रेस आगे
09:29 AM

उत्तराखंड-चकराता- प्रीतम सिंह आगे

09:27 AM
अल्मोड़ा पहला राउंड
सभी छह विधानसभाओं में बीजेपी आगे आंकड़े लगभग में अल्मोड़ा विधानसभा -180 सोमेश्वर विधानसभा -394 रानीखेत-400 जागेश्वर-700 सल्ट- 120 द्वाराहाट-550 बीजेपी प्रत्याशी आगे
09:25 AM

उत्तराखंड में कांग्रेस 23 सीटों से आगे

09:24 AM

अल्मोड़ा पहला राउंड समाप्त. सभी 6 विधानसभा में बीजेपी आगे

09:24 AM
हल्द्वानी- बीजेपी के जोगिंदर रौतेला 1052 मतों से आगे
09:15 AM

पहले चरण के शुरुआती गिनती में सोमेश्वर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य आगे. जागेश्वर से बीजेपी आगे. रानीखेत से कांग्रेस प्रत्याशी करण मेहरा आगे.

 

09:13 AM
हल्द्वानी -हल्द्वानी सीट से बीजेपी के जोगिंदर रौतेला आगे
09:05 AM

रुद्रप्रयाग विधानसभा में बीजेपी आगे 600 वोट से आगे
केदारनाथ से बीजेपी 1000 वोटों से आगे

09:05 AM

खटीमा से पुष्कर धामी आगे

 

 

08:58 AM

उत्तराखंड में बीजेपी 35 सीटों पर आगे

 

08:54 AM

उत्तराखंड में बीजेपी 30 सीटों पर आगे

धन सिंह रावत पीछे

08:39 AM

पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं
उत्तराखंड की खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं

 

08:26 AM

विधानसभा -ऊंचाहार भाजपा आगे

08:21 AM

उत्तराखंड में जल्दी से बदल रहे है समीकरण, भाजपा 9 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे

08:15 AM

विधानसभा का नाम -कुशीनगर लीडिंग पार्टी -बीजेपी

08:06 AM

उत्तराखंड में बीजेपी 20 सीटों पर आगे

07:59 AM
कुशीनगर: 7 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू
कुशीनगर -7 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी. 7 विधानसभा क्षेत्र में 7917 पोस्टल बैलेट पड़े हैं.
07:56 AM

कुछ देर में मतगणना
ब्रेकिंग चंपावत चंपावत विधानसभा की मतगणना को लेकर जनपद मुख्यालय वन पंचायत सभागार में सभी तैयारियां पूरी कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना.

 

07:49 AM

8 बजे  से शुरू होगी मतगणना
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां की जा रही हैं. तस्वीरें देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज काउंटिंग सेंटर के बाहर से हैं.देहरादून के ज़िलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने बताया, "पूरी तैयारी हो चुकी है  8 बजे पोस्टल बैलेट और 8:30 बजे EVM की मतगणना शुरू होगी"

 

07:37 AM

हरीश रावत ने कही 48 सीटें जीतने की बात
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि एक बार मैंने 48 सीटों पर जीत की बात कही थी, कुछ उसके आसपास ही सीटें आएंगी. हमें किसी भी तहर की चिंता नहीं है.

07:19 AM

प्रदेश के सभी 13 जिलों में  मतगणना केंद्र 
देहरादून: प्रदेश के सभी 13 जिलों में  मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना.  मतगणना के लिए प्रदेश भर में 907 टेबल बनाए गए हैं. प्रदेश में तकरीबन सैन्यकर्मियों के 42 ,000 के आसपास पोस्टल बैलट आये हैं जबकि चुनाव ड्यूटी में लगे राज्य कर्मियों के तकरीबन 49,000 पोस्टल बैलेट आये हैं.

 

07:17 AM

उत्तरकाशी: पुरोला,यमुनोत्री और गंगोत्री की मतगणना 8 बजे से
उत्तरकाशी जनपद की तीन विधानसभा पुरोला,यमुनोत्री और गंगोत्री की मतगणना, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में 8:00 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले 8:00 बजे से पोस्टल बैलट मतपत्रों की मतगणना कार्य प्रारंभ होगा. 8:30 बजे ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू होगी. गंगोत्री और पुरोला के लिए 12-12 टेबल और यमुनोत्री के 10 टेबिल मतगणना के लिए बनाई गई हैं. वहीं 4-4 टेबल पोस्टल बैलट मतपत्रों की मतगणना के लिए बनाई गई हैं. भारी सुरक्षा के बीच कुछ देर बाद जनपद की तीनों विधानसभाओं की मतगणना शुरू होगी.

06:47 AM

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव की काउंटिंग 8 बजे से होगी शुरु होगी
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज मे नैनीताल जिले के 6 विधानसभा सीटों की काउंटिंग होगी. करीब 700 कर्मचारी काउंटिंग ड्यूटी में लगाए गये हैं. 8 बजे से पोस्टल बैलेट औऱ साढ़े 8 बजे से एवीएम से  काउंटिंग होगी. सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किए गए हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत की किस्मत का होगा फैसला.

06:45 AM

थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग
आज उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के घोषित नतीजे घोषित होंगे.प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों की थोड़ी देर के बाद शुरू होगी काउंटिंग 8:00 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग राजधानी देहरादून के रायपुर स्टेडियम में 10 विधानसभा सीटों की काउंटिंग होगी. प्रदेश के सभी 13 जिला मुख्यालयों में होगी काउंटिंग. सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की काउंटिंग की जाएगी. 

Trending news