हरीश रावत ने सीएम धामी के इस फैसले का किया स्वागत, बोले- 'शाबाश पुष्कर सिंह धामी
Advertisement

हरीश रावत ने सीएम धामी के इस फैसले का किया स्वागत, बोले- 'शाबाश पुष्कर सिंह धामी

'शाबाश श्री पुष्कर सिंह धामी, पति-पत्नी, दोनों को वृद्धावस्था पेंशन पुनः दिए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है. पुष्कर जी आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए हैं'

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के वृद्धावस्‍था पेंशन योजना वाले फैसले का कांग्रेस नेता हरीश रावत ने स्वागत किया है. हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा 'शाबाश श्री पुष्कर सिंह धामी, पति-पत्नी, दोनों को वृद्धावस्था पेंशन पुनः दिए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है. पुष्कर जी आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए हैं'.

हरीश रावत ने प्रशंसनीय निर्णय बताया 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा 'कांग्रेस सरकार के समय में यह पेंशन पति-पत्नी, दोनों को यदि वो 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं, दिए जाने का निर्णय लिया गया था. हजारों लोग इससे लाभान्वित हुए थे, भाजपा की सरकार ने केवल एक परिवार-एक पेंशन का नियम लागू कर हजारों महिलाओं से उनकी पेंशन छीन ली थी. यदि आप पूर्णतः पाप धोना चाहते हो तो जिस दिन से ऐसी पात्र महिला की पेंशन बंद हुई है, उसको उसी दिनांक से पुनः प्रारंभ कर उसके एरियर का भुगतान करें तो मैं, आपको आगे बढ़कर न केवल धन्यवाद दूंगा बल्कि माला पहनाने आऊंगा. खैर जो निर्णय लिया गया है, वह भी प्रशंसनीय है'. 

पति-पत्नी दोनों को मिलेगा पेंशन 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था समेत अन्य पेंशन योजनाओं से इसकी शुरुआत हुई है. राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिलेगा. साथ ही वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान और दिव्यांग पेंशन की राशि प्रतिमाह 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दी गई है. वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र परिवार के वृद्ध दंपती को साल में 14400 के स्थान पर 33600 रुपये की राशि मिल सकेगी. पहले पति-पत्नी में से एक को ही वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी.

WATCH LIVE TV

Trending news