आपदा में साथ आए हरदा-हरक: हरीश रावत बोले- जब सांप और नेवले एक हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं
Advertisement

आपदा में साथ आए हरदा-हरक: हरीश रावत बोले- जब सांप और नेवले एक हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं

हरीश रावत ने कुमाऊं (Kumau) के चुकाम औऱ सुंदरखाल में आपदा के चलते आई दिक्कतों को लेकर प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत से बात की और मदद की उम्मीद जताई. 

आपदा में साथ आए हरदा-हरक: हरीश रावत बोले- जब सांप और नेवले एक हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं

मयंक राय/खुशहाल/देहरादून: लम्बे समय तक चली तनातनी के बाद अब हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) एवं हरीश रावत (Harish Rawat) के बीच आखिरकार बात हो ही गई. बात तो जरूर हुई लेकिन राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी आपदा के बहाने हरक को एक होने की सलाह भी दे गए. वह भी सांप और नेवले की दास्तां सुनाकर. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज वन मंत्री हरक सिंह रावत से फोन पर बात की हैं. फोन पर बात करने के दौरान वह बहुत ही सहज नजर आए.

कांग्रेस के लिए आफत: राहुल व प्रियंका गांधी के करीबी अल्लू मिंया लखनऊ में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

हरक सिंह रावत से हरीश रावत ने की फोन पर बात
दरअसल, हरीश रावत भी इन दिनों आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं. हरीश रावत ने कुमाऊं (Kumau) के चुकाम औऱ सुंदरखाल में आपदा के चलते आई दिक्कतों को लेकर प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत से बात की और मदद की उम्मीद जताई. फोन पर बात करते हुए रावत ने हरक सिंह रावत से कहा है कि आपदा के समय जब सांप और नेवले को एक हो जाते हैं तो हरीश रावत और हरक सिंह रावत एक क्यों नहीं हो सकते.

हरीश रावत और हरक से बातचीत की शुरुआत पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल (ganesh Godiyal) ने स्थानीय लहजे में करते हुए की. उन्होंने हरीश से कहा- एक भाई को दूसरे भाई से बात करनी है फिर उन्होंने फोन हरीश रावत को दे दिया. हरीश रावत के बाद हाल ही में घर वापसी करने वाले यशपाल आर्य ने भी वन मंत्री से बात की.

सुहागिनों का त्योहार करवाचौथ आज: कथा और पूजा विधि के साथ जानें लखनऊ-कानपुर में कब निकलेगा चांद? 

WATCH LIVE TV

Trending news