Uttarakhand Assembly Election 2022 Winning Candidate: अजय कोठियाल VS सुरेश चौहान, जानें गंगोत्री का विधायक कौन!
Advertisement

Uttarakhand Assembly Election 2022 Winning Candidate: अजय कोठियाल VS सुरेश चौहान, जानें गंगोत्री का विधायक कौन!

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 7 मार्च को एग्जिट पोल ने संभावित रुझान भी बता दिए हैं. रुझानों के मुताबिक उत्तराखंड के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा. राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण सीट है श्रीनगर सीट.

Uttarakhand Assembly Election 2022 Winning Candidate: अजय कोठियाल VS सुरेश चौहान, जानें गंगोत्री का विधायक कौन!

Uttarakhand Chunav 2022: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 7 मार्च को एग्जिट पोल ने संभावित रुझान भी बता दिए हैं. रुझानों के मुताबिक उत्तराखंड के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा. राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण सीट है श्रीनगर सीट. इस  सीट से सुरेश चौहान, अजय कोठियाल और विजयपाल चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर भी मुकाबला दिलचस्‍प होगा. इस सीट के अलावा खटीमा हरिद्वार शहर, चकराता, श्रीनगर और गंगोत्री विधानसभा सीटों पर चुनाव रुझान देखने लायक हैं.

Uttarakhand Assembly Election 2022 Winning Candidate: धन सिंह रावत VS गणेश गोदियाल, जानें श्रीनगर का विधायक कौन!

जी न्यूज-डिजाइन बॉक्स्ड के एग्जिट पोल के मुताबिक...

BJP : 26 -30 सीटें 
INC : 35 -40 सीटें 
BSP : 2-3 सीटें
AAP : 0 सीटें
Others : 1- 3 सीटें 

गंगोत्री विधानसभा सीट-प्रत्याशी (2022)
BJP-सुरेश चौहान
CONGRESS-विजयपाल सिंह
AAP-अजय कोठियाल

Gangotri 2017 Results
गंगोत्री विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2017 में गंगोत्री में कुल 46.15 प्रतिशत वोट पड़े.
बीजेपी के गोपाल सिंह रावत -25683 वोट 
कांग्रेस के विजयपाल सिंह साजवान को 16073 वोट

ये हैं उत्तराखंड की हॉट सीटें
उत्तराखंड की सबसे दिलचस्प सीटें होने वाली हैं खटीमा, लालकुआं, हरिद्वार, चकराता, श्रीनगर, लैंसडाउन, चौबट्टाखाल,  और गंगोत्री. 

14 फरवरी को डाले गए थे वोट
उत्तराखंड असेंबली की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे. प्रदेश में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी इस चुनाव को तिकोना मुकाबला बनाती देखी जा सकती है. 

Haridwar Vidhan Sabha Chunav Result 2022: यतीश्वरानंद Vs अनुपमा रावत, जानें हरिद्वार ग्रामीण सीट का विधायक कौन!

WATCH LIVE TV

Trending news