अपने अंतिम समय में लोग हरिद्वार आते हैं, यह केजरीवाल का 'आखिरी समय' ही है: गणेश जोशी
Advertisement

अपने अंतिम समय में लोग हरिद्वार आते हैं, यह केजरीवाल का 'आखिरी समय' ही है: गणेश जोशी

जोशी ने कहा है कि 'इंसान अपने आखिरी समय में हरिद्वार आता है और केजरीवाल का भी यह आखिरी समय ही चल रहा है. दिल्ली दंगों में उनकी चुप्पी सभी ने देखी है. उत्तराखंड में केजरीवाल का कुछ भी नहीं होने वाला है.'

अपने अंतिम समय में लोग हरिद्वार आते हैं, यह केजरीवाल का 'आखिरी समय' ही है: गणेश जोशी

हरिद्वार: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी दल अपनी चुनावी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी हरिद्वार दौरे पर पहुंचे हैं. आगामी चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल ने आज यहां पर ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के साथ बातचीत की और अपील की वे अगले चुनाव में 'आप' की सरकार बनाने में मदद करें. इतना ही नहीं, केजरीवाल ऑटो में भी बैठे और हरिद्वार घूमने निकल पड़े. अरविंद केजरीवाल के इस दौरे को लेकर बाकी दलों ने उनपर हमला भी बोला है. इसी बीच राज्य सरकार के मंत्री गणेश जोशी ने अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार दौरे को लेकर तल्ख टिप्पणी की है...

केजरी-'वादा': अयोध्या, करतारपुर, अजमेर की फ्री यात्रा कराएंगे दिल्ली के सीएम, जानें जीते तो क्या तोहफे देंगे?

अंतिम समय में हरिद्वार आता है व्यक्ति
जोशी ने कहा है कि 'इंसान अपने आखिरी समय में हरिद्वार आता है और केजरीवाल का भी यह आखिरी समय ही चल रहा है. दिल्ली दंगों में उनकी चुप्पी सभी ने देखी है. उत्तराखंड में केजरीवाल का कुछ भी नहीं होने वाला है.'

केजरीवाल के 300 यूनिट फ्री बिजली बयान पर भड़के राज्य मंत्री
बता दें, इससे पहले भी गणेश जोशी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. दरअसल, केजरीवाल ने उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का दावा किया था. उनके इस बयान की आलोचना करते हुए जोशा ने कहा था कि केजरीवाल पैराशूट से देहरादून उतर कर, मुफ्त बिजली का जुमला उछालकर राज्य में राजनीतिक अराजकता का माहौल बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि सकारात्मक राजनीति लोकतंत्र का आधार है, लेकिन इसका फायदा उठाते हुए जुमलेबाजी कर अराजकता फैलाना स्वीकर नहीं किया जाएगा.

योगी की नई तस्वीर: कंधे पर मोदी का हाथ और मुंह पर बोल- 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके'

दिल्ली की स्थिति नहीं संभाल पाए केजरीवाल- गणेश जोशी
जोशी का कहना था कि दिल्ली सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों में आ रहे हैं और इस प्रकार की जुमलेबाजी कर रहे हैं. जब कोरोना काल में दिल्ली के हालात नियंत्रण से बाहर हो गए थे, तब गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति अपने कंट्रोल में ली थी और उसपर काबू पाया था.

Swachh Survey 2021: नोएडा बना गार्बेज फ्री सिटी, 5 स्टार रैंकिंग से किया गया सम्मानित

पहले दिल्ली को दिए वादें पूरे करें केजरीवाल
ऐसे में राज्य मंत्री गणेश जोशी ने अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि पहले दिल्ली में किए वादों की लिस्ट उठाएं और सभी अधूरे वादे पूरा करें. इसके बाद दूसरे राज्यों का रुख करें.

WATCH LIVE TV

Trending news