चुनाव में हार के डर से कार्यकर्ताओं को जी मचला रहा, इसलिए हरीश रावत उन्हें नींबू चटा रहे हैं-हरदा की नींबू पार्टी पर बीजेपी का तंज
Advertisement

चुनाव में हार के डर से कार्यकर्ताओं को जी मचला रहा, इसलिए हरीश रावत उन्हें नींबू चटा रहे हैं-हरदा की नींबू पार्टी पर बीजेपी का तंज

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नींबू-माल्टा पार्टी के बहाने कांग्रेस प्रत्याशियों से थाह ली और एकजुटता का संदेश भी दिया..हरदा की नीबू पार्टी ने विपक्षियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है..... 

 

चुनाव में हार के डर से कार्यकर्ताओं को जी मचला रहा, इसलिए हरीश रावत उन्हें नींबू चटा रहे हैं-हरदा की नींबू पार्टी पर बीजेपी का तंज

राम अनुज/देहरादून: विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के बाद कांग्रेस भवन में रविवार को नींबू पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब आनंद लिया. वहीं हरदा की इस पार्टी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है.

हरदा की नीबू पार्टी पर बीजेपी का तंज
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है. गोयल ने कहा कि हार की डर के चलते उनका अब उनका जी मचला रहा है. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जी मचलाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उन्हें नींबू चटा रहे हैं. विनय गोयल ने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस पार्टी में खुद अपनी जगह तलाश रहे हैं, यही वजह है कि वह तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं.

समर्थन जुटाने की मुहिम
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल जिले की लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. चुनाव से पहले और फिर उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में लंबा समय बिता कर देहरादून लौटे हरदा ने रविवार को नींबू पार्टी दी थी. अब उनकी नींबू पार्टी को सीएम पद के लिए समर्थन जुटाने की उनकी मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी का मकसद तमाम सारे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एक साथ एक मंच पर एकत्रित करना भी था.  हरीश रावत कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. सूबे में 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रायन लारा ने किया ताजमहल का दीदार, डायना सीट पर खिंचवाई फोटो

इस बार यूपी में खेली जाएगी दो बार होली, त्योहार मनाने से रोकने वालों को मिलेगा 10 मार्च को जवाब -हरदोई में बोले पीएम मोदी

WATCH LIVE TV

 

Trending news