उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री के निर्देश,बच्चों के बिना मनाई जाए गांधी जयंती
Advertisement

उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री के निर्देश,बच्चों के बिना मनाई जाए गांधी जयंती

सभी जिलाधिकारी स्कूलों और अभिभावकों से बातचीत करके 1 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट दें कि वे क्या चाहते हैं? रिपोर्ट मिलने के बाद इस विषय कैबिनेट में चर्चा होगी.

सांकेतिक तस्वीर.

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से निर्देश जारी किया है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन कोई भी स्कूल अपने आयोजन में बच्चों को शामिल नहीं करेगा. शिक्षक और कर्मचारी भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए गांधी जयंती मनाएंगे. 

Unlock 5.0: यूपी में 15 अक्टूबर के बाद खुलेंगे स्कूल, जानें क्या है गाइडलाइंस

माता-पिता की सहमति से ही खुलेंगे स्कूल
प्रदेश में स्कूल खोलने के संबंध में शासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलाधिकारी स्कूलों और अभिभावकों से बातचीत करके 1 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट दें कि वे क्या चाहते हैं? रिपोर्ट मिलने के बाद इस विषय कैबिनेट में चर्चा होगी.

3 Phase में खुलेंगे स्कूल
स्कूलों को खोलने के तीन फेज बनेंगे. पहले चरण में 9 से 12वीं, दूसरे चरण में क्लास 6 से 8 और तीसरे में LKG से 5वीं तक की क्लास का संचालन होगा. हालांकि, बच्चों के माता-पिता के फीडबैक पर ही निर्भर करता है कि स्कूल खोले जाएं या नहीं.

WATCH LIVE TV

Trending news