UP Election 2022: सातवें चरण के लिए इन 3 विधानसभा सीटों में पहले थमेगा प्रचार, शाम 4 बजे तक ही होगी वोटिंग
Advertisement

UP Election 2022: सातवें चरण के लिए इन 3 विधानसभा सीटों में पहले थमेगा प्रचार, शाम 4 बजे तक ही होगी वोटिंग

UP Election Seventh Phase Voting: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शाम 6 बजते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी. हालांकि, 3 विधानसभा सीट चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी के लिए कल शाम 4 बजे के बाद जबकि बाकी 51 विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर रोक लगेगी.

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. प्रदेश में छह चरणों में मतदान हो चुके हैं, जबकि अंतिम चरण का मतदान अभी बाकी है. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है, जिसमें 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटें शामिल हैं. राज्य में छह चरणों में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. 

इन तीन विधानसभा सीटों पर पहले बंद होगा प्रचार-प्रसार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शाम 6 बजते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी. हालांकि, 3 विधानसभा सीट चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी के लिए कल शाम 4 बजे के बाद जबकि बाकी 51 विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर रोक लगेगी. यह रोक सातवें चरण का मतदान खत्म होने तक यानी 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी. वहीं, आखिरी चरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- अब बारात ले जाने के लिए कर सकते हैं पूरी ट्रेन बुक, यहां जाने कितने रुपये होंगे खर्च

 

3 सीटों पर 4 बजे तक होगा मतदान
सातवें चरण में सभी विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. 3 विधान सभा सीटों, चकिया, राबर्ट्सगंज, और दुद्धी के लिए शाम 4 बजे जबकि शेष 51 विधान सभाओं में शाम 6 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. सातवें चरण के जिन 9 जिलों में चुनाव होना है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र का नाम शामिल है. 

इन विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबर्ट्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं. 

ये भी पढ़ें- पीली साड़ी वाली मैडम ने बदला गेटअप, हरे रंग की साड़ी में अब तस्वीरें हो रही वायरल

 

WATCH LIVE TV

Trending news