UP Election 2022: केजरीवाल की दूसरी गारंटी, सरकार बनी तो नौकरी में 80% आरक्षण, हर महीने मिलेगा 5 हजार बेरोजगारी भत्ता
Advertisement

UP Election 2022: केजरीवाल की दूसरी गारंटी, सरकार बनी तो नौकरी में 80% आरक्षण, हर महीने मिलेगा 5 हजार बेरोजगारी भत्ता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी वादों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी के तहत सूबे में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक और बड़ी घोषणा की है. 

UP Election 2022: केजरीवाल की दूसरी गारंटी, सरकार बनी तो नौकरी में 80% आरक्षण, हर महीने मिलेगा 5 हजार बेरोजगारी भत्ता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी वादों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी के तहत सूबे में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक और बड़ी घोषणा की है. 

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से केजरीवाल की दूसरी गारंटी के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें लिखा है, 'केजरीवाल की दूसरी गारंटी, नौकरी में यूपी वालों को 80% आरक्षण.' दरअसल, पार्टी का फोकस युवाओं पर है, जिनको अपनी ओर खींचने के लिए पार्टी जुगत में जुटी हुई है. इसी के तहत बेरोजगारों को नौकरी और भत्ता देने का वादा किया गया है. 

आप की दूसरी गारंटी के तहत यूपी में हर महीने 5000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता, नौकरी में यूपी वालों को 80% आरक्षण और हर साल 10 लाख युवकों को नौकरी देने का वादा किया है. बता दें, इसके अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इससे पहले प्रदेश में सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को मुफ्त बिजली और बकाया बिजली बिल माफ करने की घोषणा कर चुके हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news