यूपी-उत्तराखंड हलचल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, प्रियंका गांधी का ''लड़की हूं, लड़ सकती हूं'' मार्च समेत इन खबरों पर भी रहेगी नजर
Advertisement

यूपी-उत्तराखंड हलचल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, प्रियंका गांधी का ''लड़की हूं, लड़ सकती हूं'' मार्च समेत इन खबरों पर भी रहेगी नजर

 UP Uttarakhand News Today: आज मंगलवार है और तारीख 8 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, प्रियंका गांधी का ''लड़की हूं, लड़ सकती हूं'' मार्च समेत इन खबरों पर भी रहेगी नजर

UP Uttarakhand News Today: UP Uttarakhand News Today: आज मंगलवार है और तारीख 8 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. ये दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है.

 

सबसे ज्यादा चंदौली में मतदान

यूपी विधानसभा के आखिरी और 7वें चरण में सबसे ज्यादा चंदौली में 61.99 प्रतिशत वोटिंग रही.9 जिलों में हुई वोटिंग में सबसे कम अखिलेश के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में रही जहां 55.48 प्रतिशत मतदान रहा.

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और 2022 की वोटिंग में अगल-बगल रहा मतदान प्रतिशत
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग प्रतिशत
2017- 64.25 प्रतिशत
2022- 63.47 प्रतिशत

कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को लखनऊ में ''लड़की हूं, लड़ सकती हूं''
लखनऊ में 1090 चौराहे से ऊदा देवी चौराहे तक मार्च होगा. मंगलवार को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम होगा. कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 
लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  की अगुआई में 'लड़की हूँ लड़ सकती हूँ' मार्च होगा.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज
दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को समर्पित है. महिला दिवस के मौके पर देश-दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होली
मथुरा में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होली खेली जाएगी. विधवा और बुजुर्ग महिलाएं मंगलवार को होली खेलेंगी. मथुरा में इस दौरान विशेष संस्कृति कार्यक्रम आयोजित होंगे.

उत्तराखंड कांग्रेस की मंगलवार को अहम बैठक
कांग्रेस की बैठक में प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के मद्देनजर मंथन होगा. छत्तीसगढ़ सीएम भपेश बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी व उत्तराखंड कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद.

अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वाराणसी यात्रा के दौरान अभद्रता के मामले को लेकर पत्र लिखा. ममता बनर्जी से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता एवं हमले के मामले पर कोई कार्यवाही नहीं होने की शिकायत की गई है.भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की मांग उठाई.

प्रयागराज-अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामला
आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई. याची अधिवक्ता ने ही सुनवाई टालने का कोर्ट से अनुरोध किया. कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए 15 मार्च को सुनवाई का आदेश दिया. आनंद गिरी पर महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस ने आनंद गिरी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सत्र अदालत प्रयागराज से जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है खारिज.

खनऊ में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुपरजाएंट्स के प्रमोटर संजीव गोयनका ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा

इस बार यूपी में खेली जाएगी दो बार होली, त्योहार मनाने से रोकने वालों को मिलेगा 10 मार्च को जवाब -हरदोई में बोले पीएम मोदी

WATCH LIVE TV

Trending news