यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समेत ये खबरें रहेंगी सुर्खियों में, डालें एक नजर
Advertisement

यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समेत ये खबरें रहेंगी सुर्खियों में, डालें एक नजर

UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार तारीख 12 फरवरी है. आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समेत ये खबरें रहेंगी सुर्खियों में, डालें एक नजर

UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार तारीख 12 फरवरी है. आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

बाहुबली उमाकांत और उसके बेटों को हाईकोर्ट से राहत, गैर जमानती वारंट और कुर्की पर लगाई रोक

 

आज थमेगा चुनाव प्रचार को शोर

यूपी के दूसरे चरण  के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सभी पार्टियों और संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करेंगे. उत्तराखंड बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को पूरी तरीके से चुनाव मैदान में उतार दिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली को उत्तराखंड के चुनाव के लिए बताया गेम चेंजर बता रहे हैं.

पीएम मोदी उत्तराखंड में विजय संकल्प यात्रा और यूपी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 01:30 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कन्नौज समेत 10 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

अमित शाह का उत्तराखंड दौरा
गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनप्रचार करेंगे. शाह धनौल्टी,सहसपुर, रायपुर में जनप्रचार करेंगे. शाम 4 बजे अमित शाह हरिद्वार में गंगा पूजन करेंगे. 

जनप्रचार करेंगे सीएम योगी
यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी के लिए जनप्रचार करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. उत्तराखंड/सहारनपुर/अमरोहा में जनसभा करेंगे.
उत्तराखंड में बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी 11:00 से 12:00 बजे तक टिहरी में जनसभा का कार्यक्रम है.

प्रियंका गांधी करेंगी जनसभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ऊधमसिंह नगर औऱ हल्द्वानी में जनसभा करेंगी. खटीमा विधानसभा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.  दोपहर में हल्द्वानी में आयोजित हल्द्वानी, लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा के संयुक्त कार्यक्रम में भाग लेंगी.

जनप्रचार को गति देंगे पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का सहारनपुर दौरा है.  दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे जहां से वह घंटाघर चौक से लेकर मोर गंज बाजार का डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे. पीयूष  3:00 बजे से 4:30 बजे तक जवाहर पार्क धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद 4:30 बजे से 6:00 बजे तक भाजपा चुनाव कार्यालय में संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे.

शाहजहांपुर और बदायूं में सपा की वापसी बनी चुनौती
शनिवार को अखिलेश यादव ताकत झोकेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बदायूं में दो जनसभा करेंगे. दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान इस्लामनगर पहुंचेंगे
और वहां सहसवान और बिसौली के कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.25 बजे वह बदायूं विधानसभा क्षेत्र में लौड़ा बहेड़ी में बदायूं, शेखूपुर, दातागंज और बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से 2.15 बजे शाहजहांपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

शाहजहांपुर में जनप्रचार करेंगे स्वतंत्र देव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव शाहजहांपुर में जनप्रचार करेंगे. पुवायां के खुटार में जनसभा होगी. इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई.

सुस्त पड़ी हाथी की चाल को प्रचार से गति देंगी मायावती  
आज बसपा सुप्रीमो मायावती का औरैया दौरा है. मायावती रैली स्थल पर लगभग 10 बजे के करीब पहुंचेंगी. बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जिले में जनसभा करेंगी. बिधूना विधानसभा क्षेत्र के बेला कस्बे में पहुंचेगी. जनसभा स्थल पर औऱया जिले की तीनों विधानसभा प्रत्यशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी मायावती. 2012 के बाद से पहली बार औऱया पहुंचेगी.

बदायूं और कौशांबी दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बदायूं और कौशांबी दौरा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा बिल्सी प्रत्याशी हरीश शाक्य के समर्थन में होगी तो दूसरी जनसभा शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र शाक्य के समर्थन में कादर चौक में होगी. वहीं 13 फरवरी को आठ स्थानों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी/अपना दल (एस) सिराथू विधानसभा के घोषित प्रत्याशी हैं केशव प्रसाद मौर्य.

अल्ताफ मौत मामले में हाईकोर्ट ने दिए आदेश
कासगंज में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत मामले की न्यायिक जांच शीघ्र पूरी करने का हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है. मजिस्ट्रेट जांच भी 4 हफ्ते में पूरी करने का निर्देश दिया है. साथ ही एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों की टीम से मृतक का नए सिरे से पोस्टमार्टम कराने का निर्देश भी दिया गया है. जस्टिस अंजनी कुमार मिश्र और जस्टिस दीपक वर्मा की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया. मृतक के पिता चांद मियां की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में पुलिस हिरासत में हुई मौत मामले की सीबीआई जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

 

UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9th-12th तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें पूरी अपडेट

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सर्दी के इस मौसम में राजनीतिक गर्माहट पैदा करेंगी ये खबरें, इन पर भी बनी रहेगी नजर, पढ़ें

WATCH LIVE TV

Trending news