UP Chunav 2022: विरोधियों पर फिर हमलावर हुईं मायावती,कहा-चुनाव में उजागर हो रहा है विरोधी पार्टियों का चाल-चरित्र और चेहरा
Advertisement

UP Chunav 2022: विरोधियों पर फिर हमलावर हुईं मायावती,कहा-चुनाव में उजागर हो रहा है विरोधी पार्टियों का चाल-चरित्र और चेहरा

UP Vidhan Sabha Chuva 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा-'' यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियां, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छे दिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी उचित नहीं है.''

UP Chunav 2022: विरोधियों पर फिर हमलावर हुईं मायावती,कहा-चुनाव में उजागर हो रहा है विरोधी पार्टियों का चाल-चरित्र और चेहरा

Up Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती अब चुनावी समर के लिए पूरी तरह से तैयार है. मायावती लगातार सपा और बीजेपी पर हमलावर है. शनिवार को भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तंज कसे. बसपा चीफ ने इसको लेकर शनिवार को दो द्वीट किए. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेता रोटी-रोजगार, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को छोड़कर धार्मिक-जातिय भेदभाव और नफरती बातों के आधार पर वोट मांग रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को मायावती ने चुनाव प्रचार को लेकर मीडिया पर भी आरोप लगाए थे. 

UP Chunav 2022: 'सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली'-किराना स्टोर खोलने के साथ करेंगे पुरानी पेंशन बहाल-अखिलेश यादव ने किया ऐलान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने पहले ट्वीट में कहा-'' यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर. वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छे दिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी उचित नहीं है.''

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय व धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं. इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर.'' 

शुक्रवार को जारी किए थे चौथे चरण के 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित
बसपा सुप्रीमो मायावती चार चरणों के लिए अब तक 219 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी हैं. मायावती ने शुक्रवार को चौथे चरण की 60 सीटों में से 53 पर अपने उम्मीदवार घोषित किए. इनमें से 16 सीटों पर मुस्लिमों को उतारा गया है जबकि तीसरे चरण की सभी 59 सीटों में से बसपा ने 5 मुस्लिमों को उतारा. वहीं दूसरे चरण की सभी 55 सीटों पर बसपा ने 23 मुस्लिम उतारे. 

uttarakhand Assembly Elections :बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अपनी जन्मभूमि में प्रचार करेंगे योगी, देखें किस-किस का नाम

यूपी में सात चरण में मतदान
उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगा. यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग, 23 फरवरी को चौथे चरण में 59 सीटों पर और 27 फरवरी को पांचवें चरण में 61 सीटों पर, 3 मार्च को 6ठे चरण में 57 सीटों पर और 7 मार्च को 7वें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधान सभा क्षेत्र हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

माफिया अतीक अहमद के करीबियों को कोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, जानें मामला

सजी हुई बैलगाड़ी पर अपनी दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, ठाठ देख लोग हुए हैरान, देखें VIDEO

WATCH LIVE TV

Trending news