शाहजहांपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: शाहजहांपुर जिले की सभी सीटों का रिजल्ट यहां देखें
Advertisement

शाहजहांपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: शाहजहांपुर जिले की सभी सीटों का रिजल्ट यहां देखें

Shahjahanpur Chunav 2022 Result: यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यूपी के शाहजहांपुर जिले में दूसरे चरण में मतदान हुआ था. जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल शामिल हैं. 

शाहजहांपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: शाहजहांपुर जिले की सभी सीटों का रिजल्ट यहां देखें

Shahjahanpur Chunav 2022 Result: यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यूपी के शाहजहांपुर जिले में दूसरे चरण में मतदान हुआ था. जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल शामिल हैं. 

शाहजहांपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 ( Shahjahanpur Seat ka Result 2022)
शाहजहांपुर सीट की गिनती प्रदेश की हॉट सीटों में गिनी जाती है. यहां से भाजपा के दिग्गज नेता सुरेश खन्ना चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सपा ने यहां से तनवीर खां को उतारा है. इसके अलावा बसपा से सर्वेश चंद्र और कांग्रेस से पूनम पांडेय चुनावी ताल ठोक रही हैं. बता दें, खन्ना 1989 से लेकर अब तक लगातार आठ बार बीजेपी से विधायक बने हैं. 

कटरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Katra Seat ka Result 2022)
कटरा सीट से वीर विक्रम सिंह भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सपा से राजेश यादव, बसपा से राजेश कश्यप और कांग्रेस से मुन्ना सिंह उम्मीदवार हैं. 2017 में बीजेपी से वीर विक्रम सिंह ने सपा के राजेश यादव को हराया था.

जलालाबाद विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Jalalabad Seat ka Result 2022)
जलालाबाद सीट से बीजेपी ने हरि प्रकाश वर्मा, सपा से नीरज नलिनीश, बसपा से अनिरुद्ध सिंह यादव और कांग्रेस से गुरमीत सिंह चुनावी ताल ठोक रहे हैं. 2017 के चुनाव में बसपा से नीरज मौर्य को समाजवादी पार्टी के शरद वीर सिंह ने हराया था.

पुवायां विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Powayan Seat ka Result 2022)
पुवायां सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर चैतराम पासी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने उपेंद्र पाल सिंह, बसपा ने उदयवीर सिंह जाटव और कांग्रेस ने अनुज कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट मिनी पंजाब भी कहा जाता है. 2017 में बीजेपी के चेतराम ने सपा की शकुंतला देवी को बड़े अंतर पर हराया था.

तिलहर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Tilhar Seat ka Result 2022)
तिलहर सीट पर बीजेपी की सलोना कुशवाह उम्मीदवार है. वहीं, सपा ने रोशनलाल वर्मा को मैदान में उतारा है. इसके अलावा बसपा से नवाब फैजान अली खां और कांग्रेस से रजनीश कुमार गुप्ता चुनावी ताल ठोक रहे हैं. 2017 में यहां से रोशनलाल वर्मा ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने जितिन प्रसाद को चुनाव हराया था. 

ददरौल विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Dadraul Seat ka Result 2022)
शाहजहांपुर की ददरौल सीट पर मानवेन्द्र सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सपा ने राजेश कुमार वर्मा, बसपा ने चन्द्रकेतु मौर्या और कांग्रेस ने तनवीर सफदर टिकट दिया है. 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह ने सपा के पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा को हराया था.

WATCH LIVE TV

 

Trending news