उत्तराखंड सरकार ने सभी DM से मांगी यूक्रेन में रह रहे नागरिकों की जानकारी, इस नंबर पर परिजन दे सकते हैं सूचना
Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने सभी DM से मांगी यूक्रेन में रह रहे नागरिकों की जानकारी, इस नंबर पर परिजन दे सकते हैं सूचना

उत्तराखंड सरकार ने भी इसको लेकर यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के नागरिकों की जानकारी सभी जिलाधिकारियों से मांगी है. ताकि विदेश मंत्रालय की ओर से उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हो सके.

उत्तराखंड सरकार ने सभी DM से मांगी यूक्रेन में रह रहे नागरिकों की जानकारी, इस नंबर पर परिजन दे सकते हैं सूचना

देहरादून: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी इसको लेकर यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के नागरिकों की जानकारी सभी जिलाधिकारियों से मांगी है. ताकि विदेश मंत्रालय की ओर से उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हो सके. आपातकालीन नंबर 112 या ukhomesection8@gmail.com मेल आईडी पर यूक्रेन में फंसे व्यक्ति की जानकारी परिवार के द्वारा उपलब्ध करवाई जा सकती है. 

इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों से रोजाना यूक्रेन में रहने वाले व्यक्तियों का नाम, प्रदेश और यूक्रेन में उनका पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी व पासपोर्ट नंबर आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे उनकी सुरक्षा के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जा सके.  

बता दें, इससे पहले सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ''यूक्रेन में फंसे हर एक उत्तराखंडी को सही सलामत वापस लाने को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं.''

WATCH LIVE TV

Trending news