UP nikay Chunav:48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी
Advertisement

UP nikay Chunav:48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की जंग अब तेज होने वाली है.रविवार को 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

UP nikay Chunav:48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी

लखनऊ: नगर विकास विभाग ने रविवार प्रदेश के 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी कर दिया. रविवार को 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी किया गया है. शेष जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. जिन जनपदों के निकायों के लिए वार्डों का आरक्षण जारी हुआ है, उनमें शाहजहांपुर, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, अलीगढ़, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशाम्बी, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गौतमबुद्धनगर, चन्दौली, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, बांदा, बागपत, बाराबंकी, भदोही, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, लखनऊ, लखीमपुरखीरी, वाराणसी, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, संभल, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस एवं हापुड़ शामिल हैं. 

जल्द होगी चुनावी तारीखों की घोषणा
हालांकि अभी चुनावी तारीखों की घोषणा होना बाकी है. जनवरी के पहले और दूसरे हुफ्ते तक निकाय चुनाव कराने से सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा, सुभासपा, रालोद, अपना दल (एस) सहित अन्य दलों को भी प्रत्याशी चुनने से लेकर इलेक्शन कैंपेन के लिए काफी समय मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर के बाद कभी भी चुनावी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. आरक्षण चक्रानुक्रम फॉर्मूले से लागू किया गया है. इसके अंतर्गत कोई भी सीट सबसे पहले महिला एससी के लिए आरक्षित की जाती है. इसके बाद एससी के लिए, फिर अगली बार ओबीसी महिला, ओबीसी, महिला आरक्षित और इसके बाद अनारक्षित खाते में जाती है.राज्य में 545 नगर पंचायतों, 200 नगर पालिका परिषद और 17 नगर निगम सहित 762 नगरीय निकायों में चुनाव प्रस्तावित है.

 

UP Nagar Nikay chunav 2022: क्या है निकाय चुनाव के मायने, क्या है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अंतर?

 

Trending news