UP Election 7thPhase Poll: पीएम मोदी ने जौनपुर में रैली कर बदला पूर्वांचल का माहौल, तो अमित शाह ने मऊ में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Advertisement

UP Election 7thPhase Poll: पीएम मोदी ने जौनपुर में रैली कर बदला पूर्वांचल का माहौल, तो अमित शाह ने मऊ में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

UP Election 7th Phase Poll:अंतिम चरण का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा तो दांव पर है ही साथ ही 2017 के जीत के रिकॉर्ड को दोहराने का दबाव भी है.....

UP Election 7thPhase Poll: पीएम मोदी ने जौनपुर में रैली कर बदला पूर्वांचल का माहौल, तो अमित शाह ने मऊ में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

UP Election 7th Phase Poll:  पहले पांच चरणों के मतदान में सपा और बीजेपी ने एक-दूसरे को खरोंचा तो जरूर है, लेकिन ऐसा लगता है कि कोई किसी को गहरी चोट देने में कामयाबी हासिल नहीं की है. छठे चरण का रण खत्म होने के बाद अब यूपी विधानसभा का चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर है. सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनावी बिसात बिछाई जा चुकी है. एक-दूसरे को मात देने के लिए सभी दल अपना दमखम दिखा रहे है. अंतिम चरण में पीएम मोदी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. ऐसे में बीजेपी की प्रतिष्ठा बचाने खुद पीएम मोदी अब मैदान में हैं. 

पीएम मोदी रैली कर बदल दिए हैं माहौल 
पीएम मोदी ने काशी के आसपास के जिलों चंदौली और जौनपुर में चुनावी रैली कर बीजेपी के समर्थन में जमकर चुनावी माहौल बनाया है. डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की और विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का और उनके माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा. इन्होंने इतनी समृद्ध विरासत वाले चंदौली पर पिछड़े होने का टैग लगा दिया था. घोर परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग है, इसलिए वो समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं. हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है, इसलिए हम सबको साथ लेकर सेवाभाव से काम पूरा करते हैं. बीते 5 साल में चंदौली में हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हुआ है.

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश 
वहीं, बीजेपी के रणनीतिकार माने जाने वाले दिग्गज नेता अमित शाह ने भी 7वें चरण के लिए मोर्चा संभाल लिया है. अमित शाह  मऊ की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू, आपके समय में मऊ में सात-सात महीने कर्फ्यू रहा था, दंगे होते थे. भाजपा सरकार के पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है. एक बार और भाजपा की सरकार बना दो, पांच साल तो क्या 10 साल तक दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी. सपा, बसपा, कांग्रेस ने पिछड़ा समाज के लिए कुछ नहीं किया.

अंतिम चरण का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा तो दांव पर है ही साथ ही 2017 के जीत के रिकॉर्ड को दोहराने का दबाव भी है. अंतिम चरण के लिए धुआंधार प्रचार जारी है, लेकिन चुनावी बिसात पर शह और मात के खेल में सत्ता के शिखर पर कौन पहुंचेगा. उसके लिए 10 मार्च तक का इंतजार करना होगा.

WATCH LIVE TV

 

Trending news