भाजपा निषाद गठबंधन के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में राज्यमंत्री पंकज चौधरी और सांसद रवि किशन ने निकाला रोड शो
Advertisement

भाजपा निषाद गठबंधन के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में राज्यमंत्री पंकज चौधरी और सांसद रवि किशन ने निकाला रोड शो

UP CHUNAV 2022: रोड शो के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में जो पांचवें चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, उसमें ही भाजपा ने अपनी बहुमत हासिल कर ली है. 

भाजपा निषाद गठबंधन के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में राज्यमंत्री पंकज चौधरी और सांसद रवि किशन ने निकाला रोड शो

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: महराजगंज जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होना है. आज शाम चुनाव प्रचार थम चुका है. चुनावी प्रचार के अंतिम दिन नौतनवा विधानसभा से भाजपा निषाद गठबंधन के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं गोरखपुर के अभिनेता व सांसद रवि किशन ने रोड शो निकाला. जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी दिखी. 

रोड शो के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में जो पांचवें चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, उसमें ही भाजपा ने अपनी बहुमत हासिल कर ली है. आने वाले 2 चरणों में बोनस के रूप में सीटें भाजपा के पास आएंगी. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है भाजपा पूर्ण बहुमत लाने वाली है. 

वहीं, अखिलेश यादव के बयान पर पंकज चौधरी ने कहा कि कौन टिकट कटाएगा यह 10 मार्च के बाद ही पता चल पाएगा. जनता का जो मूड है उससे लगता है कि समाजवादी पार्टी को विदेश यात्रा पर जाना पड़ेगा. पंकज चौधरी ने कहा कि 10 तारीख के बाद सारे विदेशी नेता इंडिया में नहीं नजर आने वाले हैं. रिजल्ट आने के बाद इटली और फ्रांस घूमने चले जाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news