ओपी राजभर का दावा- बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया में नहीं खुलने देंगे भाजपा का खाता
Advertisement

ओपी राजभर का दावा- बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया में नहीं खुलने देंगे भाजपा का खाता

UP Chunav 2022: भदोही विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते वक्त ओम प्रकाश राजभर ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है. यह दलितों पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर रही है.

ओपी राजभर का दावा- बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया में नहीं खुलने देंगे भाजपा का खाता

रमेश चंद्र मौर्य/भदोही: यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. गुरुवार को छठवें चरण का मतदान है. इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओपी राजभर ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. 

"आरक्षण विरोधी है भाजपा सरकार"
भदोही विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते वक्त ओम प्रकाश राजभर ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है. यह दलितों पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर रही है. भाजपा को वोट देने वाले दलित-पिछड़े एक बार सोचें. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव के सीएम बनते ही 5 साल तक घरेलू बिजली बिल माफ करेंगे. 

"अच्छे दिन ले लें, बुरे दिन दे दें"
ओपी राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि बुरा दिन था तो 500 अब अच्छे दिन हैं तो 1000 में गैस सिलेंडर मिल रहा है. पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. अमित शाह और मोदी हमारे अच्छे दिन ले लें और बुरे दिन वापस कर दें. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया में भाजपा का खाता नहीं खुलने दूंगा. 

कल छठवें चरण का मतदान 
छठवें चरण के चुनाव में 10 जिलों की 57 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगी. इन 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया में शामिल हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news