Aaliya Siddiqui Boyfriend: नवाजुद्दीन से तलाक के पहले ही आलिया को मिला ब्वॉयफ्रैंड, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों से तहलका मचा
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी (Aaliya Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया का जल्द ही तलाक होने वाला है. आपको बता दें पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं.
Trending Photos
)
Aaliya Siddiqui Boyfriend: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी (Aaliya Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया का जल्द ही तलाक होने वाला है. आपको बता दें पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दकी और आलिया के एक दूसरे से तलाक लेने की खबर सामने आई. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के तलाक का प्रोसेस जारी है. इसी बीच आलिया सिद्दकी ने अपने नए बॉयफ्रेंड Aaliya Siddiqui Boyfriend के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. आपको बता दें कि आलिया सिद्दीकी को उनका नया हमसफ़र मिल गया है.
इटली से हैं आलिया के बॉयफ्रेंड
आलिया सिद्दीकी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताया कि उनके नए बॉयफ्रेंड एक सच्चे जेंटलमैन हैं. उन्होंने बताया कि वो इटली के रहने वाले है और हम दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. वह मेरी बहुत इज्जत करते हैं और साथ ही बहुत ख्याल रखते हैं. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हम दोनों लम्बे समय से अच्छे दोस्त थे. लेकिन, उन्हें जानने में थोडा समय लग गया.
खुश रहना चाहती हूं...
आलिया सिद्दीकी ने बताया कि वो अब खुश रहना चाहती हैं. आलिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जो दोस्ती से बढ़कर होते हैं और ये वाही रिश्ता है अब मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा मुझे खुश रहने का अधिकार है इसलिए अपनी ख़ुशी आप सबके साथ बांट रही हूं. आलिया ने कहा कि अब मैं आगे बढ़ चुकी हूं और मेरा ये रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है.ऐसा नही है कि हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं है. मेरी अपनी जिंदगी है, जिसे मुझे अपने बच्चों के साथ जीना है.
लिखा ये पोस्ट
बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर करते हुए आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- 'मैंने जिस रिश्ते को संजोया. उससे अब बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का वक्त लग गया. मेरी लाइफ में मेरी पहली प्रियॉरिटी मेरे बच्चे हैं. लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं. ये वही रिश्ता है. मैं उसी से बहुत खुश हूं. इसलिए अपनी खुशी आपके साथ बांट रही हूं. क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं है?'
मेट्रो के आगे प्रेमिका को साथ लेकर कूद पड़ा शख्स, CCTV में कैद दिल दहलाने वाला हादसा
More Stories