IPL 2023: क्विंटन डी कॉक की जगह कौन करेगा KL राहुल के साथ ओपनिंग, इन दो आक्रमक बल्लेबाजों के बीच टक्कर
Advertisement

IPL 2023: क्विंटन डी कॉक की जगह कौन करेगा KL राहुल के साथ ओपनिंग, इन दो आक्रमक बल्लेबाजों के बीच टक्कर

IPL 2023,Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मिस करेंगे. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर डीकॉक भी शामिल हैं. उनकी जगह केएल राहुल के साथ  ओपनिंग कौन करेगा इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है. 

IPL 2023: क्विंटन डी कॉक की जगह कौन करेगा KL राहुल के साथ ओपनिंग, इन दो आक्रमक बल्लेबाजों के बीच टक्कर

IPL 2023,Lucknow Super Giants: 31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो रहा है. जिसको लेकर क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. लीग में शामिल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में आईपीएल में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जिनमें क्विंटन डी कॉक का नाम भी शामिल है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि टीम के कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग कौन करेगा. 

दिल्ली के साथ होगा लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स लीग का अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को खेलेगी. जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. पहले मैच में टीम को क्विटन डी कॉक की कमी खेलेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में भी दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लुंगी एनगिड़ी और एनरिक नॉर्खिया नदारद नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स क्विंटन डी कॉक की जगह खेलते नजर आएंगे.

केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
डी कॉक की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने कौन उतरेगा, इसको लेकर सभी की निगाहें हैं. इस लिस्ट में दो नाम सबसे आगे हैं, जिनमें दीपक हुड्डा और वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स का नाम शामिल है. एक तरफ जहां मेयर्स आक्रमक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं दीपक हुड्डा भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए सेंचुरी जड़ चुके हैं.

LSG कब और किस टीम के साथ खेलेगी आईपीएल में मुकाबले 
1 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC), इकाना स्टेडियम, लखनऊ
3 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), चेन्नई
7 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), इकाना स्टेडियम, लखनऊ
10 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)  बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
15 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
19 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR), सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
22 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटन्स (GT), इकाना स्टेडियम, लखनऊ
28 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
1 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ बैंगलोर
4 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
7 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
13 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
16 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
20 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन, कोलकाता

लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), मनन वोहरा, निकोलस पूरन, आयुष वडोनी, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक.

Trending news