हरक ने हनक दिखाकर मनवाई अपनी बात, फिर CM धामी के साथ डिनर कर उन्हें बताया छोटा भाई
Advertisement

हरक ने हनक दिखाकर मनवाई अपनी बात, फिर CM धामी के साथ डिनर कर उन्हें बताया छोटा भाई

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की चिंता छोड़ हरक रावत के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके पीछे दौड़ने लगे, लेकिन हरक रावत हाथ न लगे. वह 24 घंटों तक गायब रहे. फिर शनिवार देर शाम अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. 

पु​ष्कर सिंह धामी (L), हरक सिं​​ह रावत.

देहरादून: आखिरकार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी हनक दिखा ही दी. अपनी ही सरकार को तेवर दिखाते हुए हरक ने खुद की बात मानने पर मजबूर कर दिया. बीते शुक्रवार की रात कैबिनेट बैठक से नाराज होकर और इस्तीफे की धमकी देकर हरक सिंह रावत बाहर क्या निकले की मानों उत्तराखंड की भाजपा सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो गई. हरक सिंह रावत के मान-मनौव्वल में पूरी धामी सरकार लग गई. सरकार के मंत्री हरक को मनाने के लिए दौड़-धूप करने लगे.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की चिंता छोड़ हरक रावत के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके पीछे दौड़ने लगे, लेकिन हरक रावत हाथ न लगे. वह 24 घंटों तक गायब रहे. फिर शनिवार देर शाम अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे. हालांकि यह लोग बैठक के बाद निकल गए और उसके बाद शुरू हुई डिनर डिप्लोमेसी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरक सिंह रावत के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. डिनर हुआ और कुछ मीठा भी. इसके बाद जब हरक सिंह रावत बाहर निकले तो उनके सुर बदले हुए थे. वह सीएम धामी को अपना छोटा भाई पुकारते नजर आए. कल तक जिस मेडिकल कॉलेज के लिए 5 करोड़ की धनराशि जारी करने का फैसला हुआ था, हरक सिंह रावत के दबाव में वह 25 करोड़ हो गया. यानी साफ है कि हरक ने अपनी हनक के आगे सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया.

ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब कैबिनेट मंत्री ने अपनी ही सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया. उत्तराखंड की राजनीति में हरक सिंह रावत प्रेशर पॉलिटिक्स के लिए जाने जाते हैं. बीजेपी जैसी अनुशासित पार्टी भी हरक के तेवरों के आगे इस कदर झुकती नजर आएगी ऐसी उम्मीद न थी. हालांकि हरक सिंह रावत के इस्तीफे की चर्चाओं से शुरू हुए सियासी ड्रामे का पटाक्षेप शनिवार रात डिनर डिप्लोमेसी के साथ हुआ. एक बार फिर से हरक सिंह रावत प्रेशर पॉलिटिक्स में कामयाब हो गए.

WATCH LIVE TV

Trending news