काशी में विवादित ट्रेनिंग का ऐलान, प्रशिक्षण के बाद विहिप नेता फ्री में बांटेंगे तलवार-लाठी और चाकू, पोस्ट हुई वायरल
Advertisement

काशी में विवादित ट्रेनिंग का ऐलान, प्रशिक्षण के बाद विहिप नेता फ्री में बांटेंगे तलवार-लाठी और चाकू, पोस्ट हुई वायरल

संजय हिंदू सिन्हा की लाइसेंसी तलवार देने संबंधी घोषणा वाराणसी में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लगातार वायरल हो रही है....

काशी में विवादित ट्रेनिंग का ऐलान, प्रशिक्षण के बाद विहिप नेता फ्री में बांटेंगे तलवार-लाठी और चाकू, पोस्ट हुई वायरल

वाराणसी/जयपाल: वाराणसी (Varanasi) में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने मुफ्त में  लाइसेंसी तलवार देने का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम सारनाथ क्षेत्र के लोहियानगर और आशापुर स्थित बल उपासना केंद्र में लाठी तलवार के साथ-साथ कुंगफू का भी प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच की बात कही है.

प्रशिक्षण के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
विहिप के काशी महानगर के सह महामंत्री संजय हिंदू सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर फ्री में तलवार देने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया. संजय हिंदू सिन्हा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि सुबह 6 बजे और शाम 4 बजे लोहिया नगर, आशापुर स्थित बल उपासना केंद्र में  लाठी, नानचाकू और तलवार चलाने के साथ कुंगफू का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. प्रशिक्षण लेने वाले को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए सदस्यता शुल्क के लिए 100 रुपये देना होगा. संजय हिंदू सिन्हा की लाइसेंसी तलवार देने संबंधी घोषणा वाराणसी में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लगातार वायरल हो रही है.

fallback

पुलिस कमिश्नरेट ने शुरू की मामले की जांच 
वही उनके इस पोस्ट को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच कराने पर मामले में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी.  

जानिए हथियार रखने पर क्या कहता है कानून
कानूनी जानकारों के मुताबिक अगर आप अपने घर में या अपने आसपास 6 इंच तक का चाकू या कोई हथियार रख सकते हैं. अगर छ इंज से बड़ा चाकू तलवार बलम या भाला या अन्य किसी भी तरह हथियार रखते हैं तो उसके लिए शस्त्र लाइसेंस लेना पड़ता है. एक निर्धारित समय के बाद इस लाइसेंस का समय-समय पर रिनुअल भी कराना पड़ता है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 4 दिसंबर के बड़े समाचार

 

Trending news