UP Chunav 2022: नौकरी-रोजगार को लेकर सीएम योगी ने किया ये बड़ा ऐलान, कहा- 10 मार्च के बाद सरकार आएगी तो.....
Advertisement

UP Chunav 2022: नौकरी-रोजगार को लेकर सीएम योगी ने किया ये बड़ा ऐलान, कहा- 10 मार्च के बाद सरकार आएगी तो.....

सीएम योगी ने ऐलान किया कि 10 मार्च के बाद जब सरकार आएगी तो 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम किया जाएगा और ऑनलाइन एजुकेशन, कंपटीशन की तैयारी के लिए जो भी डिजिटल एक्सेस का खर्चा होगा वह सरकार वहन करेगी. 

UP Chunav 2022: नौकरी-रोजगार को लेकर सीएम योगी ने किया ये बड़ा ऐलान, कहा- 10 मार्च के बाद सरकार आएगी तो.....

चित्रकूट: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की सपा और बसपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही युवाओं के लिए नौकरी, रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही. 

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि वर्तमान में एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत की है कि युवाओं को स्मार्टफोन देने की आवश्यकता क्या है, मैंने कहा कि इस पर केवल सफाई खानदान का अधिकार है क्या? सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए विकास का मतलब केवल एक खानदान का विकास है, बाकी किसी को कुछ ना मिले. 

सीएम योगी ने ऐलान किया कि 10 मार्च के बाद जब सरकार आएगी तो 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम किया जाएगा और ऑनलाइन एजुकेशन, कंपटीशन की तैयारी के लिए जो भी डिजिटल एक्सेस का खर्चा होगा वह सरकार वहन करेगी. 

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने यह भी तय किया है कि आने वाले 5 साल में हर परिवार के नौजवान को नौकरी रोजगार और स्वरोजगार साथ जोड़ा जाएगा. सपा और बसपा के लोग परेशान हैं कि पहले यह लो बूचड़खाना चलाते थे हमने तय किया है कि ना गौमाता को कटने देंगे और अन्नदाता किसान की फसल को नष्ट होने देंगे. हर जिले में पर्याप्त गौशाला और हर गौशाला में सीएनजी और गोबर गैस बनेगी. जिसको सिलेंडर में पैक करके हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. 

सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में पेयजल और सिंचाई की समस्या को खत्म कर चुके हैं. 2024 में जब आर के पटेल चुनाव लड़ने आएंगे तब तक यहां पाइप लाइन पड चुकी होगी. उन्होंने कहा कि ये काम आजादी के बाद भी हो सकता था लेकिन उनके मन मे गरीबों की चिंता नहीं थी. डकैतों का उन्मूलन सपा बसपा की सरकार में भी हो सकता था लेकिन ये खुद डकैती डालते थे. 

Trending news