Free BP Sugar Test: यूपी के एक लाख गांव में करोड़ों लोगों की फ्री बीपी-शुगर जांच होगी, नोट कर लें डेट
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1885120

Free BP Sugar Test: यूपी के एक लाख गांव में करोड़ों लोगों की फ्री बीपी-शुगर जांच होगी, नोट कर लें डेट

Free Medical Camp in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हर गांव में बीपी और शुगर की फ्री में जांच होगी. गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को अन्य बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. 

Free BP Sugar Test: यूपी के एक लाख गांव में करोड़ों लोगों की फ्री बीपी-शुगर जांच होगी, नोट कर लें डेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. सरकरार इस दिशा में कई कदम भी उठा रही है. इसी क्रम में एक और अच्छी खबर आ रही है. 2 अक्टूबर को यूपी के हर गांव में ब्लड प्रेशर (बीपी) और शुगर की फ्री में जांच होगी. गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा. इस दिन बीपी और शुगर की मुफ्त में जांच होगी साथ ही लोगों को अन्य बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. 

गांधी जयंती पर होगा आयुष्मान सभा का आयोजन 

जानकारी के मुताबिक गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) पर आयुष्मान सभा के आयोजन के दौरान बीपी और शुगर की फ्री में जांच होगी. साथ ही लोगों को टीबी, कैंसर समेत अन्य बीमारियों को बारें में जागरूक भी किया जाएगा. इसके साथ ही स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इस सभा के आयोजन से पहले गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या लोग आ सकें. कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे. 

Moto GP Race: रफ्तार और रोमांच के इवेंट का यूपी में हुआ आगाज, फाइनल रेस में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किए निर्देश

जानकारी के मुताबिक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान सभा के आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी पंचायती राज अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. 

Watch: बागेश्वर सरकार बाबा धीरेंद्र शास्त्री प्रेम और भक्ति की मिसाल, देखिये किनके पैरों में गिरकर किया दंडवंत प्रणाम

 

Trending news