बीजेपी ने यूपी-उत्तराखंड पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, अमित शाह और रघुवर दास को मिला यूपी का जिम्मा
Advertisement

बीजेपी ने यूपी-उत्तराखंड पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, अमित शाह और रघुवर दास को मिला यूपी का जिम्मा

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

बीजेपी ने यूपी-उत्तराखंड पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, अमित शाह और रघुवर दास को मिला यूपी का जिम्मा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पर्यवेक्षक बनाई गई हैं.

इसके अलावा बीजेपी ने तीन अन्य राज्यों मणिपुर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून किरण रिजिजू, गोवा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुर्गन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 

fallback

शपथ ग्रहण समारोह से पहले अमित शाह का मंगलवार को यूपी दौरे पर रहेंगे. यूपी का पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद अमित शाह लखनऊ में कल दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संगठन महामंत्री सुनील बंसल, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ बैठक करेंगे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास भी रहेंगे. 

सूत्रों के मुताबिक होली के बाद 20-21 मार्च को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत कर सकते हैं. इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. 

योगी मंत्रिमंडल में नए संभावित मंत्री
योगी मंत्रिमंडल में सरिता भदौरिया (इटावा), जय वीर सिंह (मैनपुरी सदर), अदिति सिंह (रायबरेली), दयाशंकर सिंह (बलिया), अपर्णा यादव, शलभमणि (देवरिया), असीम अरुण (कन्नौज) , राजेश्वर सिंह (सरोजिनी नगर), रामविलास चौहान (मऊ), डॉक्टर सुरभि (फर्रुखाबाद), डॉक्टर संजय निषाद, वाचस्पति प्रयागराज , असीम राय (स्वामी प्रसाद मौर्य को हराया), सुरेंद्र कुशवाहा (जिन्होंने स्वामी साथ मौर्या को हराया), नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी (चिल्लू पार में विनय शंकर तिवारी को हराया) केतकी बलिया, कुंवर ब्रजेश देवबंद और रामचंद्र यादव को जगह मिल सकती है.  

WATCH LIVE TV

 

Trending news