बैंकों के जरूरी कामों के लिए आपको करना पड़ेगा इंतजार, लगातार 4 दिन रहेंगे बंद!
Advertisement

बैंकों के जरूरी कामों के लिए आपको करना पड़ेगा इंतजार, लगातार 4 दिन रहेंगे बंद!

28 ओर 29 मार्च को बैंक यूनियन ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में बैंक के किसी भी काम के लिए आपको अगले 4 दिनों तक रुकना पड़ेगा.  

बैंकों के जरूरी कामों के लिए आपको करना पड़ेगा इंतजार, लगातार 4 दिन रहेंगे बंद!

नई दिल्ली: आज से लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, जिसका असर आम जनता पर होगा. शनिवार और रविवार दो दिन जहां साप्ताहिक अवकाश है, तो वहीं अगले दो दिन 28 ओर 29 मार्च को बैंक यूनियन ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में बैंक के किसी भी काम के लिए आपको अगले 4 दिनों तक रुकना पड़ेगा.  

देशव्यापी हड़ताल का फैसला
बताया जा रहा है कि भारतीय बैंक संघ ने सूचना दी है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ, बैंक कर्मचारी संघ और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ ने एक नोटिस जारी करते हुए देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. यह फैसला सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में उठाया गया है.

Interview Question: नोबेल पुरस्कार कौन सा देश प्रदान करता है? जानें ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब

कर सकेंगे ऑनलाइन बैंकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक्स ने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि हड़ताल के दौरान शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य काम करने के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि काम प्रभावित हो. हालांकि बता दें, हड़ताल के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग प्रकिया चालू रहेगी. इंटरनेट के माध्यम से आप पैसों का लेन देन कर सकेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news