औरैया: दशहरा जुलूस में करणी सेना ने लहराईं तलवारें, हरियाणवी सिंगर समेत 500 से ज्यादा पर केस दर्ज
Advertisement

औरैया: दशहरा जुलूस में करणी सेना ने लहराईं तलवारें, हरियाणवी सिंगर समेत 500 से ज्यादा पर केस दर्ज

औरैया में धारा-144 का उल्लंघन कर जुलूस निकालने पर करणी सेना के उपाध्यक्ष समेत 35 के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. 

औरैया: दशहरा जुलूस में करणी सेना ने लहराईं तलवारें, हरियाणवी सिंगर समेत 500 से ज्यादा पर केस दर्ज

औरैया/गौरव श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में विजयदशमी के दिन बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर हरियाणवी सिंगर डीके ठाकुर सहित 35 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है. जबकि 500 से 600 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जनपद में धारा 144 लागू थी, इसके बावजूद भीड़ एकत्रित करने पर यह कार्रवाई हुई है. 

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, दशहरा पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने धारा- 144 का उल्लंघन करते हुए जुलूस निकाला था. जिसको लेकर सदर कोतवाली में ब्रह्म नगर चौकी इंचार्ज ने मुकदमा पंजीकृत कराया है.एसआई प्रदीप के मुताबिक, वह मूर्ति विसर्जन में लगे हुए थे. तभी कुछ लोगों द्वारा जानकारी दी गई की रंग महल गेस्ट हाउस में धीरे-धीरे लोग एकत्रित हो रहे हैं. सूचना पर वह रंग महल गेस्ट हाउस जा रहे थे. उसी समय रास्ते में लोगों का समूह दिखा. जिसमें कई चार पहिया वाहन और मोटर साइकिल थी. सभी वाहनों में लोग कर्णी सेना का झंडा हाथ में लिए बैठे थे.  उन्होंने साफा बांध हुआ था. ऊपर से खुली कार में दो व्यक्ति अनियमित तरीके से बारी-बारी तलवार का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए. 

500 से 600 लोग अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज 
जिसके बाद जालौन चौराहा व जेसीज चौराहा के बीच करीब 12 बजे उन्हें रोका गया. उनसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम डीके ठाकुर हरियाणवी सिंगर बताया. जबकि दूसरे ने अपना नाम सनी राजपूत करणी, सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताया. इसके अलावा 33 अन्य नाम शामिल हैं. वहीं, 500 से 600 लोग अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 153B, 150 में मामला दर्ज किया गया. 

Trending news