Aligarh: आठवीं कक्षा के छात्र के द्वारा दूसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला, 2 शिक्षिकाओं समेत स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Advertisement

Aligarh: आठवीं कक्षा के छात्र के द्वारा दूसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला, 2 शिक्षिकाओं समेत स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्कूल में होमवर्क पूरा न होने के पर आठवीं कक्षा के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी...

Aligarh: आठवीं कक्षा के छात्र के द्वारा दूसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला, 2 शिक्षिकाओं समेत स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रमोद कुमार/अलीगढ़: तालानगरी अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना इलाके में स्थित इंग्राहम सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में बीते गुरुवार को आठवीं कक्षा के छात्र ने रूम में क्लास में पढ़ते समय अचानक दूसरी मंजिल से छलांग लगाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. छात्र के पिता की तहरीर पर स्कूल की दो शिक्षिकाओं समेत स्कूल प्रबंधक के खिलाफ थाना बन्नादेवी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि ठाकुर जाति का होने की वजह से बेटे को परेशान किया जा रहा था. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया था.

यहां का है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला बन्ना देवी थाना इलाके में स्थित नामचीन इंग्राहम स्कूल का है. जहां गुरुवार को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मयंक ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्कूल प्रशासन द्वारा उसे आनन-फानन में घायल अवस्था में जेएन मेडिकल ले जाया गया, जहां पर उसका आज भी उपचार जारी है. छात्र का दूसरी मंजिल से छलांग लगाते हुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब इस मामले में मयंक के पिता संजीव कुमार ने स्कूल की दो शिक्षिका कुसुम, शिखा पाठक समेत स्कूल प्रबंधक एसएन सिंह के विरुद्ध थाना बन्नादेवी पर मुकदमा दर्ज कराया है. 

छात्र के पिता संजीव का आरोप है कि पिछले कई दिनों से क्लास टीचर कुसुम व शिखा पाठक ने दौड़ में भाग नहीं लेने दे रही थी, जबकि मयंक अपनी क्लास में टॉपर था. उसने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधक एसएन सिंह से की तो उन्होंने कहा आप ठाकुर हो, इसलिए आपको दौड़ में भाग नहीं लेने दिया जाएगा. गुरुवार को मयंक ने क्लास टीचर कुसुम शिक्षिका शिखा पाठक व प्रबंधक एसएन सिंह के दबाव में आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसके काफी गंभीर चोटें सिर व शरीर में आई है. जिसकी वजह से मयंक जेएन मेडिकल कॉलेज में नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 4 दिसंबर के बड़े समाचार

मुरादाबाद: स्कूल के बाहर से किडनैप कर लड़की के साथ चार लोगों ने किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ़्तार

 

Trending news