यूपी-उत्तराखंड हलचल: हनुमान जयंती समेत पूरे दिन इन खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 16 अप्रैल के बड़े समाचार
Advertisement

यूपी-उत्तराखंड हलचल: हनुमान जयंती समेत पूरे दिन इन खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 16 अप्रैल के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  16 अप्रैल 2022 को शनिवार है. आज हनुमान जयंती है.  हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं.  जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

यूपी-उत्तराखंड हलचल: हनुमान जयंती समेत पूरे दिन इन खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 16 अप्रैल के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  16 अप्रैल 2022 को शनिवार है. आज हनुमान जयंती है.  हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं.  जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

Aaj Ka Rashifal: हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहा है खास संयोग, इन राशियों को मिलेगा पवनपुत्र का आशीर्वाद, जानें कैसा रहेगा आज का दिन?

यूपी के सीएम योगी का गोरखपुर दौरा 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:00 बजे के बाद  02 दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. निर्माणाधीन सैनिक स्कूल, गोड़धोइया नाले का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों ने जांची तैयारी.सीएम योगी गैलेंट आयुर्वेद-ज्योतिष महासमागम कार्यक्रम में शामिल होंगे.यहां खाद कारखाना के पास निर्माणाधीन सैनिक स्कूल और फिर गोड़धोइया नाले का निरीक्षण करेंगे. शाम को आरपीएम अकैडमी ग्रीन सिटी में गैलेंट-आयुर्वेद ज्योतिष महा समागम 2022 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. अगले दिन रविवार की सुबह जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

दिल्ली दौरे पर सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. धामी 11 बजे देहरादून से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वह 4 बजे राजघाट, नई दिल्ली में  गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

हनुमान जयंती आज
हर जगह हनुमान मंदिर का अपना एक अलग इतिहास है .मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित बंधवा हनुमान का अपना अलग इतिहास है. कहा जाता है हनुमान जी यहां पेड़ से प्रकट हुए थे. हनुमान जी यहां बाल रूप में विराजमान हैं और इनका स्वरूप भी बच्चों जैसा ही है. यहां स्थित हनुमान जी का बाल रूप सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला और अत्यंत ही प्रिय है.

हनुमान जयंती पर रखा जाता है विशेष व्रत
चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को हनुमान जी के जन्मदिवस के रूप में मनाने की परंपरा है. हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन पूरे देश में जगह जगह धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. हनुमान भक्त इस दिन व्रत रखकर हनुमान जी की विशेष आराधना करते हैं.

चंदौली दौरे पर उपराष्ट्रपति वैकेंया 
देश के उपराष्ट्रपति वैकेंया नायड़ू का शनिवार को चंदौली दौरा है. सुबह 11 बजे जिले के वाराणसी-चंदौली सीमा पर स्थित पड़ाव इलाके में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल आएंगे. एकात्म मानववाद के प्रणेता पं.दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

वरुण गांधी का पीलीभीत दौरा
बीजेपी सांसद वरुण गांधी का शनिवार से दो दिन का पीलीभीत दौरा है. वरुण गांधी 16 अप्रैल को दिल्ली से आएंगे. जिले की सीमा में प्रवेश करने पर खमरिया पुल पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. शंकर सॉल्वेंट पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सांसद 17 अप्रैल को प्रातः आठ बजे से जनसमस्याएं सुनेंगे. दोपहर बाद वह नवाबगंज के एक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे.

मुर्तजा की आज कोर्ट में पेशी
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की शनिवार को कोर्ट में पेशी है.मुर्तजा की 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड, इसके पहले 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली थी. एटीएस सुबह 10:00 बजे गोरखपुर के दीवानी न्यायालय परिसर स्थित एसीजेएम प्रथम कोर्ट ने उसे पेश करेगी.

 

WATCH LIVE TV

Trending news