यूपी STF ने दिल्ली में PFI के ऑफिस में मारा छापा, हिंसा की साजिश और फंडिंग की कर रही जांच
Advertisement

यूपी STF ने दिल्ली में PFI के ऑफिस में मारा छापा, हिंसा की साजिश और फंडिंग की कर रही जांच

UP STF ने केरल से गिरफ्तार रऊफ शरीफ से पूछताछ के बाद छापा मारा है. रऊफ शरीफ पर हाथरस केस की आड़ में हिंसा की साजिश की रचने और फंडिंग का आरोप है.

यूपी STF ने दिल्ली में PFI के ऑफिस में मारा छापा, हिंसा की साजिश और फंडिंग की कर रही जांच

नई दिल्ली: हाथरस केस की आड़ में हिंसा की साजिश और फंडिंग की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने रविवार को दिल्ली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ऑफिस पर छापेमारी की. UP STF ने दिल्ली के शाहीन बाग में स्थित पीएफआई के दफ्तर पर छापा मारा. UP STF ने केरल से गिरफ्तार रऊफ शरीफ से पूछताछ के बाद छापा मारा है. रऊफ शरीफ पर हाथरस केस की आड़ में हिंसा की साजिश की रचने और फंडिंग का आरोप है.

यह भी देखें - VIEDO: 'डोला रे डोला' पर दादी ने किए ऐसे जबरदस्त Dance moves, माधुरी भी हो जाएंगी दंग

पीएफआई के सदस्य को प्रॉडक्शन वारंट पर लाई है STF
आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ (STF) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) स्टूडेंट विंग के रउफ शरीफ को केरल से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है. रउफ शरीफ हाथरस में दंगा भड़काने के लिए टेरर फंडिंग और उत्तर प्रदेश में CAA/NRC प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश व फंडिंग का आरोपी है.

यह भी देखें - Video: सोने से पहले माइक ऑफ करना भूल गए ‘मौलवी साहब’ और फिर जो सबने सुना...

मथुरा में हुई थी PFI के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी
मथुरा जाते समय 4 CFI के सदस्य गिरफ्तार हुए थे. पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी. यूपी एसटीएफ ने जब रउफ शरीफ से हाथरस में दंगे भड़काने को लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद कई तार खुल रहे हैं. मामले में STF अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.

Trending news