CM Yogi vs Akhilesh: यूपी उपचुनाव 2024 के लिए मगगणना जारी है. अखिलेश यादव और सीएम योगी की साख दांव पर है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उनके सितारे क्या संकेत दे रहे हैं आइये जानते हैं.
Trending Photos
CM Yogi vs Akhilesh: यूपी उपचुनाव 2024 में 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव की साख दांव पर है. ताजा रुझानों में भाजपा गठबंधन 6 और सपा गठबंधन 3 सीटों पर आगे हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो आइये बताते हैं. प्रदेश की तीन प्रमुख पार्टियों के नेता योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और मायावती के लिये आज का दिन या उपचुनाव के फैसले का दिन कैसा रहने वाला है.
सीएम योगी आदित्यनाथ : उपचुनाव 2024 का राशिफल
सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म का नाम अजय मोहन सिंह बिष्ट है. उनका जन्म 5 जून 1972 में पौड़ी गडवाल जिले में हुआ था. भारतीय ज्योतिष विज्ञान के अनुसार उनकी राशि कुंभ है. 23 नवंबर 2024 को उनके ग्रह नक्षत्रों की गणना यूपी उपचुनाव के नतीजों के परिपेक्ष्य में शुभ और भविष्य के लिए लाभपूर्ण होने के संकेत हैं. भाग्य उनका साथ दे रहा हैं. अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में उनके नेतृत्व में भाजपा गठबंधन 5-6 सीटें उपचुनाव में जीत लेगा, जिससे आने वाले समय में उनकी राजनीतिक स्थिति मजबूत होने के साथ स्थिर रहेगी. कुल मिलाकर मौजूदा समय में भाग्य उनका भरपूर साथ देता दिखाई दे रहा है.
वर्ष 2025 की बात करें आने वाला साल भी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कई शुभ अवसर लेकर आ रहा है. गुरु और शनि के गोचर से योगी आदित्यनाथ की कुंभ राशि वाले लोगों को अपार सफलता मिलेगी. गुरु के गोचर से खासकर मई में किस्मत का सितारा चमकेगा.
अखिलेश यादव: उपचुनाव 2024 का राशिफल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ. भारतीय ज्योतिष पद्धति के अनुसार उनकी राशि मेष है. उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में अखिलेश यादव का आज का यानी 23 नवंबर 2024 का राशिफल उन्हें आंशिक सफलता के संकेत दे रहा है. उनका लाभ प्रतिशत संवरेगा. लेकिन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश जारी रहेगी. पार्टी में व्यवस्थागत संतुलन बनाए रखने की उनकी कोशिश लगातार जारी है. रुटिन को संवारते हुए स्थायित्व पर उनका जोर रहेगा. यूपी उपचुनाव 2024 में सफलता की बात करें तो उनके गठबंधन को 3 से 4 सीटें मिल सकती हैं.
वर्ष 2025 यानी आने वाले वर्ष में अखिलेश यादव के भविष्यफल की बात करें तो यह वादों और चुनौतियों से भरा रहेगा. आपका साहसिक स्वभाव स्वभाव और सक्रियता आपको आगे बढ़ाएगी. उतार-चढाव के समय में आपके मार्गदर्शक सितारे आपके साथ रहेंगे, जिससे विकास और प्रगति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. राजनीतिक करियर में ठहराव के कारण आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है.
मायावती: उपचुनाव 2024 का राशिफल
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ था. उनकी राशि सिंह है. आप अंतर्ज्ञान को सुनें क्योंकि वे आपके लिए अवसरों को पूरा करने की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं. यूपी उपचुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में 23 नवंबर 2024 का आपका भविष्यफल बता रहा है कि आपको आत्मविश्वास के साथ निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है. आप अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखते हुए आने वाली चुनौतियों का सामना करें. आप पार्टी के अहम साथियों को सुनें और अपने विचार उनके सामने रखें.
वर्ष 2025 में आप कम नकारात्मकता के साथ एक शानदार समय की उम्मीद कर सकते हैं. आपको आत्मविश्वास के साथ उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आगे बढ़ते रहना होगा यह जानते हुए कि दृढ़ता और संकल्प से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है.
Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : सवा लाख मुस्लिम वोटों वाली कुंदरकी में बीजेपी का करिश्मा, यूपी उपचुनाव में बंपर जीत की ओर
ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव के नतीजों में फिर खिलेगा कमल, जानिये सपा के हाथ क्या लगा, AI एंकर Zeenia ने दिया एग्जिट पोल