Who is Naseen Solanki: कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को पटखनी देकर सपा की जीत का सिलसिला बरकरार रखा है.
Trending Photos
Sisamau Bypolls Election Result 2024: यूपी उपचुनाव की सबसे हॉट सीटों में एक सीसामऊ पर सभी की निगाहें थीं. इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को सपा ने मैदान में उतारा था. जो पार्टी के भरोसे पर खरी उतरी हैं. नसीम सोलंकी ने सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है. नसीम सोलंकी ने बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को करारी शिकस्त दी है. बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
कौन हैं नसीम सोलंकी?
सीसामऊ सीट पर करीब 25 साल से समाजवादी पार्टी का वर्चस्व बरकरार था. इसे सपा की पारंपरिक सीट माना जाता है. जिसे नसीम सोलंकी ने कायम रखा है. नसीम सोलंकी इरफान सोलंकी की पत्नी हैं, इरफान सोलंकी इस सीट पर चार बार विधायक रह चुके हैं. उनके जेल जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ था. नसीम सोलंकी ने चुनाव के दौरान पति इरफान के जेल जाने का मुद्दा उठाया और भावुक अपील कर सहानुभूति जुटाने में सफल रहीं.
पहली बार बनेंगी विधायक
नसीम सोलंकी का यह पहला चुनाव था. उन्होंने अब तक राजनीति में कदम नहीं रखा था. इससे पहले उनको किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भी नहीं देखा गया था, लेकिन पति इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद वह घर और बाहर दोनों जगह मोर्चा संभालती दिखाई दी थीं. अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान सपा प्रमुख ने जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर बात की तो उन्होंने इस पर हामी भरी थी.
नसीप पर सपा का दांव सफल रहा
इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी पर भरोसा जताने का सपा का दांव सही साबित हुआ. इस सीट पर पहली वजह सीट पर मुस्लिम वोटरों की निर्णायक भूमिका है. दूसरा यहां सोलंकी परिवार का दबदबा माना जाता है. तीसरा फैक्टर इरफान सोलंकी के जेल जाने और विधायकी रद्द होने से सहानुभूति रहा है. चुनाव में सपा को इसका फायदा मिला है.
यह भी पढ़ें - Sisamau: सीसामऊ में साइकिल ने पकड़ी रफ्तार, बीजेपी के सुरेश अवस्थी बहुत पीछे