Meerapur by Election Result 2024: मीरापुर सीट बीजेपी ने रालोद को दी थी. रालोद से मिथिलेश पाल को बड़ी जीत मिली है.
Trending Photos
Meerapur by Election Result 2024: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर रालोद ने जीत दर्ज कर ली है. रालोद की प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को हरा दिया है. इससे पहले मिथिलेश पाल साल 2009 में रालोद के टिकट से ही मोरना सीट से उपचुनाव में विधायक निर्वाचित हुई थीं. इस चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी पप्पू राणा को हराया था. तो आइये जानते हैं कौन हैं मिथिलेश पाल?.
कौन हैं मिथिलेश पाल?
जानकारी के मुताबिक, जानसठ रोड स्थित भरतिया कॉलोनी निवासी मिथलेश पाल साल 2012 में भी मीरापुर सीट से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी ने उन्हें हरा दिया था. बीजेपी के वीरपाल निर्वाल तीसरे स्थान पर थे.
कौन हैं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा?
मीरापुर सीट से सपा ने सुम्बुल राणा को टिकट दिया था. सुम्बुल राणा बड़े राजनीतिक घराने से आती हैं. वह कादिर राणा की बहू हैं. राणा ने 1993 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2007 के चुनाव में कादिर राणा मोरना सीट से विधायक बने और 2009 में बसपा के टिक से मुजफ्फरनगर से सांसद चुने गए. बता दें कि भाजपा-रालोद गठबंधन में उपचुनाव के लिए मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.
मीरापुर सीट पर रालोद का कब्जा
मीरापुर सीट पर इससे पहले 2022 के चुनाव में रालोद का कब्जा था. उस समय रालोद और सपा मिलकर चुनाव लड़े थे. गठबंधन से रालोद ने चंदन चौहान को प्रत्याशी बनाया था. चंदन चौहान ने आजाद समाज पार्टी के उमेश को हरा दिया था. चंदन चौहान इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी रालोद गठबंधन के टिकट पर बिजनौर से सांसद चुने गए. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी.