Uttarkashi News: पागल कुत्ते ने कई बच्चों को बनाया अपना शिकार, 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1713987

Uttarkashi News: पागल कुत्ते ने कई बच्चों को बनाया अपना शिकार, 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक

Uttarkhashi News: उत्तरकाशी जिले के नौगांव बाजार में शनिवार सुबह एक कुत्ते ने आतंक मचा दिया. आठ लोगों को जख्मी कर दिया, 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है उनको देहरादून रेफेर कर दिया गया है. परेशान डरे हुए स्थानीय लोगों ने कुत्ते को पीटकर मार डाला है. 

 

Uttarkashi News: पागल कुत्ते ने कई बच्चों को बनाया अपना शिकार, 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक

Uttarkhashi News: शनिवार 27 मई का दिन उत्तरकाशी जनपद के लिए बहुत बुरी खबर लेकर आया. कुत्तों के आतंक की खबर पूरे देश में कहीं ना कहीं से आते रहती है. अक्सर आवारा कुत्ते बच्चों को अकेला पाकर हमला कर देते हैं. कुछ इस तरह की घटना हुई उत्तरकाशी में. जनपद उत्तरकाशी के नौगांव बाजार की दुकाने खुल रहीं थीं. बाजार में चहलकदमी बढ़ रही थी, तभी वहां पर एक पागल कुत्ता आ गया. वह लोगों पर भौंकने लगा. फिर उसने लोगों को काटना शुरू कर दिया.

एक दो नहीं बल्कि पूरे आठ लोगों को कुत्ते ने जख्मी कर दिया, एक बच्चे की ऊँगली हड्डी सहित चबा डाली और एक बच्ची के चेहरे पर दांत गढ़ा दिए. लोग डरे सहमे डॉक्टर के पास पहुंचे जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया. और दो बच्चों को देहरादून रेफेर कर दिया गया है. 

ये खबर भी पढ़ें-   Swapn Sashtra: सपने में मंदिर दिखना शुभ है या अशुभ, जानें जीवन पर क्या पड़ता है इसका प्रभाव

 

घायल लोगों में 5 वर्षीय अन्वी पुत्री नीरज निवासी इडक बनाल और वंश राणा निवासी नौगांव को डॉक्टरों ने दून रेफर कर दिया.  इसके अलावा 5  वर्षीय दीक्षिता, 57 साल के गंभीर सिंह, 32 वर्षीय जयवीर,  51 साल के उमेद सिंह, 44 वर्ष के कस्तूरी लाल और 40 साल की सुचिता को कुत्ते ने घायल किया. 

पागल कुत्ते के हमले से बाजार में डर और सनसनी का माहौल बन गया. बाद में स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर  कुत्ते पर लाठी डंडों से वार किया और कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. नौगांव बाजार में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है.  लोग छोटे बच्चों के साथ बाजार जाने में डर रहे हैं. महिलाओं के मन में भी भय बैठ गया है.  सीएचसी नौगांव के डॉ रफीक ने बताया कि कुत्ते के हमले से घायल लोगों को आरबी का इंजेक्शन लगाया गया है. दो बच्चों को देहरादून रेफर किया है.

WATCH: Bareilly Ngar Nigam: मुस्लिम पार्षदों ने नहीं गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो

Trending news