प्रयागराज, बहराइच और कौशांबी को मिले नए DM, इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
Advertisement

प्रयागराज, बहराइच और कौशांबी को मिले नए DM, इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर

प्रयागराज के डीएम पद पर अब भानु चंद्र गोस्वामी की जगह संजय कुमार खत्री तैनात किए गइ हैं...

प्रयागराज, बहराइच और कौशांबी को मिले नए DM, इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में शुक्रवार रात बड़े फेरबदल किए गए. जिसके बाद प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच को नए डीएम मिले हैं. इसी के साथ कई डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चांसलर भी बदले गए और कुछ और आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ. यहां देखें लिस्ट-

ट्रेनिंग शुरू भी नहीं हुई कि 60 कैंडिडेट्स ने छोड़ दी UP Police की नौकरी, सामने आई यह वजह

1. प्रयागराज के डीएम अब भानु चंद्र गोस्वामी की जगह संजय कुमार खत्री हो गए हैं.
वहीं, भानु गोस्वामी को यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का CEO बना दिया गया है.

2.  कौशांबी के डीएम अब अमित कुमार सिंह की जगह सुजीत कुमार हो गए हैं. वह पहले सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण थे. 
अब अमित सिंह  विशेष सचिव नगर विकास बन गए हैं. साथ ही उनके पास संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार भी होगा.

इस नगर निगम की पहल: कोरोना में जिस परिवार ने अपनों को खोया, उनसे नहीं लिया जाएगा प्रॉपर्टी टैक्स

3. बहराइच के डीएम शम्भू कुमार की जगह दिनेश चंद्र हो गए हैं. 
अब शम्भू कुमार विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाए गए हैं. 

बदले गए थे 5 जिलाधिकारी
बताते चलें कि बीती शुक्रवार रात भी 5 जिलों के डीएम सहित 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए थे. इसके साथ, गोरखपुर और झांसी मंडल के कमिश्नर भी बदले गए और बीएल मीणा को सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई.

जल्द रखी जाएगी Noida Airport की नींव, शुभारंभ के लिए SBI ने दिया इतना बड़ा लोन

1. राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद बने
2. अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर बने
3. अंकित अग्रवाल डीएम एटा बने
4. बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा बने
5. शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद बने

WATCH LIVE TV

Trending news