Ekta Kapoor Birthday : एकता कपूर की इन वेबसीरीज पर नहीं गई होगी आपकी नजर, XXX Web Series से भी ज्यादा हैं बोल्ड
Happy Birthday Ekta Kapoor : टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने एप ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज को लेकर कई कई बार एकता कपूर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Bekaaboo
)
एकता कपूर की सीरीज बेकाबू में बोल्ड कंटेंट खूब मिल जाएंगे. मर्डर मिस्ट्री वाले इस बेस्ड सीरीज में आपको लीड रोल में दिखेंगे राजीव सिद्धार्थ (Rajeev Siddhartha) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee). बेकाबू के दो सीजन आए हैं. जिनमें हॉट सीन्स देखे जा सकते हैं.
Paurashpur
)
पौरुषपुर वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और अनु कपूर (Annu Kapoor) को देखा जा सकता है जिसमें बोल्ड सीन भरे हुए हैं. मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने इस सीरीज में अपनी हॉटनेस को दिखाते दिखेंगे.
Dev DD
)
साल 2017 में आई देव डीडी को एकता कपूर और शोभा कपूर ने निर्मित किया जिसमें लेस्बियन रोमांस को फिल्माया गया है. देव डीडी एक लड़की की कहानी दिखाता है जो रूढ़िबद्ध धारणा को तोड़ने की कोशिशों में लगी है. आशिमा वर्धन और राशि अगडेकर को मेन रोल में देखा जा सकता है. अबतक इसके 2 सीजन आ गए हैं.
LSD - Love, Scandal And Doctors
)
लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स में एक से एक हॉट सीन्स फिल्माए गए हैं. 5 मेडिकल इंटर्न की इस कहानी में एक स्कैंडल में पाचों को फंसते दिखाया गया है. एक मरीज की हत्या होने और आरोप में घिरने की कहानी पर यह बेस्ड है. एलएसडी प्यार, सस्पेंस व दोस्ती, बदला, बोल्डनेस को परोसता दिखता है.
Gandii Baat
)
'गंदी बात', सीरीज के नाम से ही आंका जा सकता है कि इसमें फिल्माए गए सीन कितने बोल्ड होंगे. साल 2018 में सीरीज आई जिसके 6 सीजन आ चुके हैं. मेकर्स के लिए हैरानी की बात है कि दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. यही वजह है कि इसके एक के बाद एक सीजन आते गए और हर सीजन में बोल्ड सीन दिखाने की हदें पार होती रहीं.