कल से हो रहा है कुंभ का आगाज, आज रात से ही इन लोगों की नहीं हो पाएगी एंट्री
Advertisement

कल से हो रहा है कुंभ का आगाज, आज रात से ही इन लोगों की नहीं हो पाएगी एंट्री

हरिद्वार में कुंभ मेले का आगाज होने वाला है. कल यानी 1 अप्रैल से कुंभ का शुभारंभ होगा. लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब शासन-प्रशासन सख्त नजर आ रहे हैं. कुंभ में प्रवेश के लिए अब सावधानी बरती जा रही है.

कल से हो रहा है कुंभ का आगाज, आज रात से ही इन लोगों की नहीं हो पाएगी एंट्री

देहरादून: हरिद्वार में कुंभ मेले का आगाज होने वाला है. कल यानी 1 अप्रैल से कुंभ का शुभारंभ होगा. लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब शासन-प्रशासन सख्त नजर आ रहे हैं. कुंभ में प्रवेश के लिए अब सावधानी बरती जा रही है. बताया जा रहा है कि 31 मार्च की रात से बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के कुंभ क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. साथ ही, एंट्री के पहले अब हर श्रद्धालुओं को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें: KNOWLEDGE: ज्यादातर लोग गलत बताते हैं ATM का फुल फॉर्म; इसके इन्वेंटर का है India से कनेक्शन

60 साल से ज्यादा की उम्र वाले नहीं जा पाएंगे कुंभ
गाइडलाइंस के अनुसार, कुंभ में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही, आज रात से राज्य के सभी बॉर्डर पर रैंडम चेकिंग होगी. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट पर भी चेकिंग होने वाली है.

श्रद्धालुओं को करना होगा सरकारी गाइडलाइंस का पालन
प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला अवधि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तय की है. 31 मार्च की रात 12.00 बजे से मेले में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा. लोगों को मेला क्षेत्र में मास्क लगाकर रखना होगा. साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन समेत अन्य कोविड प्रोटोकॉल्स का भी ख्याल रखना होगा. 

ये भी पढ़ें: अप्रैल में केवल 20 दिन करा पाएंगे बैंक के काम: जान लें तारीखें, नहीं होना पड़ेगा परेशान

यह हैं गाइडलाइंस
1. 72 घंटे के अंदर की कोरोना रिपोर्ट लाना जरूरी होगा
2. पहले से कराए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का SMS दिखाना होगा
3. हेल्थ टेस्ट रिपोर्ट साथ होनी चाहिए
4. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और बीमारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
5. कुंभ में आने वाले श्रद्धालु एक्टिव कंटेन्मेंट जोन से न आते हों

ये भी पढ़ें: यूपी का वो हाईटेक शहर जहां लोगों को सताता है '13' का डर, कोई नहीं रहना चाहता यहां

कहां कराना है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इस वेबसाइट पर जाकर आप कुंभ में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए यह दोनों वेबसाइट एक्टिव हैं. यहां क्लिक करें-
Haridwar Kumbh Mela 2021 Registration या फिर
Haridwar Kumbh Police 2021
 

ये भी पढ़ें: खबर से लें सबक, फोन की बैटरी फटने से गई मासूम की जान, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?

होगा अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य का लोकार्पण
हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर 31 मार्च दोपहर 12 बजे अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य का लोकार्पण किया जाएगा. इसका लोकार्पण सीएम तीरथ सिंह रावत वर्चुअल तरीके से करेंगे. केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह भी इससे वर्चुअली जुड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news