Akhilesh Yadav Kolkata Visit: कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव का BJP के खिलाफ आक्रामक अंदाज, ममता से मुलाकात कर तीसरे मोर्चे की मोर्चेबंदी में जुटी सपा
Advertisement

Akhilesh Yadav Kolkata Visit: कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव का BJP के खिलाफ आक्रामक अंदाज, ममता से मुलाकात कर तीसरे मोर्चे की मोर्चेबंदी में जुटी सपा

Akhilesh Yadav Kolkata Visit: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल के साथ शुक्रवार को कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता में वह सीएम ममता से मुलाकात करेंगे. बता दें कि कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. 

Akhilesh Yadav Mamta Banerjee Meeting

Akhilesh Yadav Kolkata Visit: अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) होने हैं, जिसके लिए सभी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी चुनावी सरगर्मी के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता (Akhilesh Yadav Reached Kolkata) पहुंच गए हैं. उनके साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) भी हैं. अखिलेश ने हवाई जहाज में चाचा शिवपाल के साथ सेल्फी लेकर कोलकाता रवाना होने की जानकारी दी. कोलकाता पहुंचने पर सपा अध्यक्ष ने बताया कि वह वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Akhilesh Yadav Mamta Banerjee Meeting) से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

18 और 19 मार्च को सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
दरअसल, कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. यह बैठक 18 और 19 मार्च को होगी. इसकी अध्यक्षता अखिलेश यादव करेंगे. इस दौरान आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर चर्चा होगी. बता दें कि 11 साल बाद सपा की कोलकाता में बैठक हो रही है. इसके पहले साल 2012 समेत 5 बार कोलकाता में बैठक हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें- मिशन 2024 के पहले मुलायम की राह पर अखिलेश, तीसरा मोर्चा की कवायद में अब ममता से मुलाकात, जानें कैसे बदली रणनीति

भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर ED, CBI भेज देती है: अखिलेश 
वहीं, कोलकाता पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "यह तैयारी है 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें कैसे जीते. क्योंकि जिस तरह के हालात हैं, भाजपा लगातार संविधान, लोकतंत्र पर हमला कर रही है और विपक्ष की आवाज ना उठे उसको दबाने का काम कर रही है." सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में बंद हैं. भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर ED, CBI भेज देती है. 

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना 
वहीं, सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात पर उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री जी से मिलूंगा, उनसे क्या बात होगी यह तो अभी नहीं बता सकते, लेकिन उनसे मैं मिलूंगा ज़रूर." अखिलेश ने आगे कहा कि लोकसभा में बहस इस बात पर होनी चाहिए की महंगाई कैसे रुकेगी. बेरोज़गारी कैसे खत्म होगी, लेकिन दिल्ली की सरकार किसानों और गरीबों के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती. ना ही जो घटनाक्रम हुए हैं उन पर बात करना चाहती है. उन्होंने आगे मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर आज देश की आर्थिक व्यवस्था पीछे जा रही है तो उसकी ज़िम्मेदार भारत सरकार है." 

यह भी पढ़ें- RSS शाखा में प्रवेश के लिए अब देनी होगी परीक्षा, ट्रेनिंग में खरा उतरने पर ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एंट्री

Watch: BMW से आए युवकों ने सड़क पर रखे गमले चुराये, वीडियो वायरल

Trending news