PM मोदी ने की साधु-संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक हो कुंभ
Advertisement

PM मोदी ने की साधु-संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक हो कुंभ

 हरिद्वार में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ को लेकर एक अपील की है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोट).

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, हरिद्वार में चल रहे कुंभ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बीते दिनों कई साधु-संत कोरोना वायरस के चपेट में आ गए. तो वहीं, श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव दास का कोरोना से निधन हो गया. इसी बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ को लेकर एक अपील की है. उन्होंने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया.'

वहीं अगले ट्वीट में पीएम ने लिखा, 'मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.'

स्वामी अवधेशानंद ने भी की लोगों से अपील 
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद स्वामी अवधेशानंद ने भी लोगों से भारी संख्या में स्नान के लिए हरिद्वार न आने को कहा. साथ ही नियमों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं. जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए नहीं आएं एवं नियमों का निर्वहन करें.’’

उत्तराखंड में कोरोना केस 
बता दें कि बीते शुक्रवार को उत्तराखंड में 2,402 नए मामले सामने आए. जबकि 17 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18, 646 हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news