फर्जी टीचर भर्ती घोटाले में मथुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरार चल रहे 3 शिक्षक गिरफ्तार
Advertisement

फर्जी टीचर भर्ती घोटाले में मथुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरार चल रहे 3 शिक्षक गिरफ्तार

तीनो आरोपियों के विरुद्ध फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत हुए थे. 

फर्जी टीचर भर्ती घोटाले में मथुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरार चल रहे 3 शिक्षक गिरफ्तार

कन्हैया शर्मा/मथुरा: फर्जी दस्तावेज पर कागज तैयार कर नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों शिक्षक कूट रचित कागज तैयार कर शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे. तीनों अभियुक्त थाना गोवर्धन और थाना नौझील में दर्ज मुकदमों में वांछित चल रहे थे.

चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुए फर्जी शिक्षक 
जानकारी के मुताबिक, लोकेश कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी गुलालपुर थाना शेरगढ़, विपिन सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी मायाराम गढ़ी थाना खैर जिला अलीगढ़, मुरारी पायला उर्फ पायाला पुत्र रामसिंह निवासी गुलालपुर थाना शेरगढ़ मथुरा एक्सप्रेस वे के बाजरा कट पर कही जाने के लिए खड़े थे. जिनको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

तीनो आरोपियों के विरुद्ध फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत हुए थे. जिनको आज बाजना कट पुल के नीचे से गिरफ्तार कर थाने पर लाकर दाखिल किया गया. गिरफ्तारी की सूचना प्रभारी अपराध शाखा मथुरा व प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन को दी गई है और पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

बात दें कि दो महीने पहले उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मथुरा में फर्जी तरीके से शिक्षकों की भर्ती कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इसमें बीएसए कार्यालय में तैनात मास्टर माइंड क्लर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटरों सहित कुल 16 लिपिकों-शिक्षकों-दलालों को गिरफ्तार किया गया था. 

Crime News: लखनऊ के पॉश इलाके में हिस्ट्रीशीटर अन्नू अनवर की गोली मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बागपत: पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

कौवे ने कोबरा से बचाई मेढ़क की जान, विश्वास ना होतो देखें Viral Video

WATCH LIVE TV

Trending news