AMU बवाल का मुख्य आरोपी आमिर मिंटोई गिरफ्तार, CAA के विरोध में बरसाए थे पत्थर
Advertisement

AMU बवाल का मुख्य आरोपी आमिर मिंटोई गिरफ्तार, CAA के विरोध में बरसाए थे पत्थर

आमिर मिंटोई की गिरफ्तारी के बाद एएमयू के तमाम छात्रों ने सोशल मीडिया पर उसकी रिहाई के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है.

AMU बवाल का मुख्य आरोपी आमिर मिंटोई गिरफ्तार, CAA के विरोध में बरसाए थे पत्थर

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बीते साल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुए बवाल के मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आमिर मिंटोई को मेडिकल कॉलेज के बाहर से आज पकड़ा गया. पुलिस आमिर की तलाश पिछले कई महीनों से कर रही थी. आरोपी के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है.

लंबे वक्त से हो रही थी आरोपी आमिर की तलाश
एसपी सिटी, अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस लंबे वक्त से बवाल के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. लॉकडाउन के मद्देनजर शहर के कोने-कोने पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है. इसी दौरान आमिर मिंटोई को मेडिकल कॉलेज के बाहर लगे बैरियर से पकड़ लया गया.

आमिर मिंटोई की रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार
आमिर मिंटोई की गिरफ्तारी के बाद एएमयू के तमाम छात्रों ने सोशल मीडिया पर उसकी रिहाई के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है.

दिंसबर में हुआ था AMU में बवाल
15 दिसंबर 2019 को CAA के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल हुआ था. छात्रों ने एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक से बाहर निकलकर पुलिस पर पथराव भी किया था. जिसमें डीआईजी, एसपी सिटी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हापुड़ निवासी पूर्व छात्र नेता आमिर मिंटोई का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था.

पुलिस ने बवाल करने के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए थे. इनमें 78 नामजद और 1300 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिला प्रशासन ने जनवरी के अंत में आमिर मिंटोई के साथ-साथ AMU छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी को 6 माह के लिए जिला बदर किया था.

AMU से चार बार निष्कासित हो चुका है आमिर
AMU के रिकॉर्ड्स के मुताबिक आमिर 4 से ज्यादा बार यूनिवर्सिटी से निष्कासित भी हो चुका है. इसके बावजूद वो लगातार AMU कैंपस में धरना प्रदर्शनों में शामिल हो रहा था.

Trending news