Lucknow News: लखनऊ से पीलीभीत 2 घंटे में पहुंचे, यूपी सरकार ने पर्यटकों को दिया नया तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2527860

Lucknow News: लखनऊ से पीलीभीत 2 घंटे में पहुंचे, यूपी सरकार ने पर्यटकों को दिया नया तोहफा

Lucknow Hindi News: सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ से पीलीभीत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि उत्तर प्रदेश के ईको-टूरिज्म को एक नई पहचान देगी.

 

Lucknow to Pilibhit, UP Tourism, AI Photo

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व जैसे ईको-टूरिज्म स्थलों तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए हेली सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे.

25 नवंबर 2024 से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लखीमपुर खीरी के पलिया तक हेली सेवा शुरू होगी. अब सड़क मार्ग से चार से पांच घंटे लगने वाली यात्रा मात्र 1 घंटे में पूरी हो जाएगी.

किराया और सुविधा
पर्यटकों को इस सेवा के लिए 5000 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा. यह सेवा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए राष्ट्रीय उद्यानों तक पहुंचना भी सुविधाजनक बनाएगी.

प्रमुख ईको-टूरिज्म स्थल
उत्तर प्रदेश के प्रमुख ईको-टूरिज्म स्थलों में दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी शामिल हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व का कोर ज़ोन 884 वर्ग किमी में फैला हुआ है और यह जैव विविधता, बाघ, गैंडा, हाथी, भालू, तेंदुआ, पक्षी, और दुर्लभ वृक्षों के लिए प्रसिद्ध है.

पर्यटकों के लिए आकर्षण
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की ख्याति देश-विदेश में है. यह मोहाना और शारदा जैसी विशालकाय नदियों से घिरा हुआ है. यहां प्रतिवर्ष घरेलू और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि उत्तर प्रदेश के ईको-टूरिज्म को एक नई पहचान देगी.

इसे भी पढे़: 

यूपी में खुलेगी देश की पहली नाइट सफारी, 900 एकड़ का जंगल, टूरिस्ट रात में देखेंगे शेर-टाइगर जैसे जानवरों का रोमांच

बसेगा नया आगरा, 60 गांव होंगे शामिल, डिज्नीलैंड से थीम पार्क तक होंगे नए हाईटेक शहर में

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!​

 

Trending news