AIMPLB Meeting: मथुरा-काशी और समान नागरिक संहिता पर गरमाएगा माहौल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में ओवैसी समेत बड़े नेता पहुंचे
Advertisement

AIMPLB Meeting: मथुरा-काशी और समान नागरिक संहिता पर गरमाएगा माहौल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में ओवैसी समेत बड़े नेता पहुंचे

AIMPLB Meeting: लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है. 

फाइल फोटो.

AIMLPB Meeting: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक हो रही है. नदवा में सुबह 10 बजे से बोर्ड बैठक शुरू हो गई. इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड द्वारा समान नागरिक संहिता पर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत पर हो रहे हमले और पूजा स्थल पर कानून की अनदेखी पर चर्चा करेगा. इसके साथ ही बैठक में ज्ञानवापी और मथुरा मामले को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 

यह बैठक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में हो रही है. इस बैठक सभी 51 सदस्य मौजूद हैं. असदुद्दीन ओवैसी, मौलाना महमूद मदनी, मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, मौलाना सज्जाद नोमानी, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना खालिद रशीद, डॉक्टर असमा ज़ेहरा मीटिंग में मौजूद हैं. 

Watch: 6 से 12 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news