Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में एक साथ चले पांच बुलडोजर, भारी विरोध के बीच में बड़ा इलाका साफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2452062

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में एक साथ चले पांच बुलडोजर, भारी विरोध के बीच में बड़ा इलाका साफ

Bulldozer Action In UP: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुलडोजर चलने की खबर सामने आई है. यह एक्शन जिले में सरकारी जमीन पर बने हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए लिया गया. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुलडोजर चलने की खबर सामने आई है. यह एक्शन जिले में सरकारी जमीन पर बने हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए लिया गया. जिला प्रशासन ने बताया कि यह कदम ग्राम पंचायत की लगभग 30 बीघा जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के लिए उठाया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से हुई इस कार्रवाई में 30 से अधकि लोगों के मकानों को जमींदोज किया गया है. 

शनिवार को हुई कार्रवाई
जिला प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई शनिवार के दिन की गई थी. प्रशासन ने लोगों को जमीन खाली करने के निर्देश दिए थे. लेकिन लोगों ने निर्देश को नजरअंदाज करते हुए जमीन खाली नहीं की थी. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों व राजस्व टीम ने मौके पर  पहुंचकर बुलडोजर से सारे अवैध मकान तुड़वा दिए. 

मोहम्मदाबाद विकास खंड का मामला
यह पूरा मामला मोहम्मदाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत उखरा का है. जहां स्थित लगभग 100 बीघा जमीन को बंजर जमीन के रूप में सुरक्षित खाली छोड़ा हुआ था. शासन ने उसी बंजर जमीन को गांव में बन रहे पावर प्लांट को आवंटित किया था. लेकिन 30 से अधिक लोगों ने इसी आवंटित जमीन पर से लगभग 30 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. 

30 साल बाद हुई कार्रवाई
प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई कब्जे के तीस साल बाद हुई. जिस कारण वहां रहने वाले लोग सकते में आ गए. बुलडोजर को चलते देख लोगों ने जल्दी से जल्दी अपने घर के सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित जगह रखना शुरू कर दिया. बुलडोजर कार्रवाई में अपने घर गंवाने लोगों ने बोला कि वह प्रशासन को इस जमीन के बदले अपने खेतों में से उससे भी अधिक जमीन देने को तैयार थे. लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी. 

यह भी पढ़ें - पुलिस वैन में मौज मार रहे थे पुलिसकर्मी, SP दीपक भूकर ने एक साथ 7 को किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें - कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news