बाबरी विध्वंस केस पर फैसला आज, अयोध्या में अलर्ट पर पुलिस
Advertisement

बाबरी विध्वंस केस पर फैसला आज, अयोध्या में अलर्ट पर पुलिस

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट 30 सितंबर यानी आज फैसला सुनाएगी. फैसले से पहले अयोध्या में पुलिस अलर्ट पर है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है. 

डिजाइन इमेज.

अयोध्या: बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट 30 सितंबर यानी आज अपना फैसला सुनाएगी. फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर सघन तलाशी अभियान चला रही है. जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट है. 

अयोध्या में हाई अलर्ट 

अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक बाहरी लोग अयोध्या में आकर माहौल न बिगाड़ने पाएं इसको लेकर खास सतर्कता बरती गई है. पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फैसला आने के बाद जिले में किसी भी अराजक तत्व की गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यूपी समेत इन पांच राज्यों की आबोहवा न हो 'जहरीली', पर्यावरण मंत्री करेंगे मंथन

बाबरी विध्वंस केस में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे कई बड़े नेता आरोपी हैं. हाई प्रोफाइल मामले में फैसले के मद्देनजर अयोध्या और लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बाबरी विध्वंस केस में आरोपी बनाए गए कुल 49 लोगों में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, चंपत राय, डॉ. रामविलास दास वेदांती, कल्याण सिंह, विनय कटियार शामिल हैं. 

WATCH LIVE TV 

Trending news